Surat Municipal Institute of Medical Education and Research: टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार एक 35 वर्षीय व्यक्ति को कुछ भी नहीं दिखाई देने (Vision Loss) की शिकायत के साथ बुधवार रात सूरत म्यूनिसिपल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (SMIMER) में भर्ती कराया गया था. बलदेव जाला ने डॉक्टरों को बताया कि उसने 25 जुलाई को पोलारपुर गांव में देशी शराब का सेवन किया था. बलदेव जाला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उसकी हालत में सुधार होने पर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया. पुलिस ने बलदेव जाला के स्वास्थ्य को स्थिर बताया है.


सफाई का काम करता है शख्स
पोलारपुर गांव का रहने वाला बलदेव जाला सूरत और अमरेली के बीच रोजाना चलने वाली एक निजी बस में सफाईकर्मी का काम करता है. वह बस से शहर आया था और बुधवार को उसकी तबीयत खराब हो गई. वह कटारगाम इलाके में था जब उसे स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं हुईं और उसे 108 सेवा की एम्बुलेंस में अस्पताल लाया गया.


PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने किया गुजरात का दौरा, भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज का किया उद्घाटन


बोताद पुलिस को भेजी गई रिपोर्ट
एक पुलिस अधिकारी ने जिन्होंने बस ड्राइवर और बलदेव जाला से पूछताछ की थी उन्होंने बताया, “शराब पीने के बाद बलदेव जाला को अगले दिन पता चला कि उसके कुछ जाने-माने लोग जिन्होंने उसके साथ शराब का सेवन किया था उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.” पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने रोगी द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के आधार पर बोटाद पुलिस को एक रिपोर्ट भेजी है.” इस मामले में सूरत म्यूनिसिपल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डॉक्टरों ने कहा कि, बलदेव जाला को अभी भी साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा है.


ये भी पढ़ें:


Vector Borne Disease: गुजरात में बढ़ा वेक्टर जनित और फ्लू जैसी बिमारियों का खतरा, जानें- आपके शहर में कैसे हैं हालात?