Ahmedabad News: हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को अब नौकरी ढूंढने में होगी आसानी, शुरू किया गया 'जॉब पोर्टल'
Ahmedabad: अहमदाबाद में हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को अब जॉब खोजने में काफी आसानी होगी. इसके लिए अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएशन (AHNA) ने अपनी वेबसाइट पर ओपन जॉब लिस्टिंग शुरू की है.
Job Portal for Healthcare Professionals: शहर में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधनों (Trained Human Resources) की कमी के साथ, अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएशन (Ahmedabad Hospitals and Nursing Homes Association, AHNA) ने अपनी वेबसाइट पर ओपन जॉब लिस्टिंग शुरू की है. सदस्यों के अनुसार विचार यह है कि अस्पतालों को नौकरियों की सूची के लिए एक मंच प्रदान किया जाए और उम्मीदवारों को एक अच्छा मैच पाने के लिए साइट पर उनकी जानकारी दी जाए.
एएचएनए के अध्यक्ष डॉ. भरत गढ़वी ने कही ये बात
एएचएनए के अध्यक्ष डॉ. भरत गढ़वी (Dr. Bharat Gadhvi) ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में नौकरी छोड़ने की उच्च दर दर्ज की गई है. नर्सिंग, प्रशासन और लैब टैक्निसियनों सहित सेवाएं सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं. “बाहर उच्च मांग, बेहतर वेतन पैकेज और कई सेट-अप के साथ फ्रीलांसरों के रूप में काम करने के अवसरों जैसे फैक्टर को कारणों के रूप में देखा जा सकता है. जहां प्रमुख अस्पतालों में प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें नियुक्त करने के लिए अपना स्वयं का सेटअप होता है.
छोटे अस्पतालों के पास कम होते हैं संसाधन
वहीं छोटे अस्पतालों के पास इसके लिए सीमित संसाधन (limited resources) होते हैं. इस प्रकार, जब हमें इस मुद्दे के बारे में पता चला तो हमने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर एक सेक्शन बनाने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-