Inflation in Ahmedabad: टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद में पिछले एक महीने में सब्जियों और फलों की कीमतों में 100-175 फीसदी की वृद्धि हुई है. लौकी जिसकी कीमत एक महीने पहले 40 रुपये किलो थी अब 100 रुपये किलो है. लहसुन की कीमत 120 रुपये किलो से दोगुनी होकर 240 रुपये किलो हो गई है. नवरंगपुरा निवासी प्रियंका शाह ने कहा, "सब्जियों और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी आम लोगों को नुकसान पहुंचा रही है. हम कुछ समय के लिए फलों को खरीदने से बच सकते हैं, लेकिन सब्जियां रोजमर्रा की जरूरत है."
क्या बोले अहमदाबाद एपीएमसी?
उन्होंने आगे कहा, "मैं एक दिन में 500 ग्राम सब्जियां खरीदती थी, लेकिन अब एक मध्यम वर्गीय परिवार के मासिक बजट को बनाए रखने के लिए 250 ग्राम ही खरीदना होगा." खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि थोक के स्तर से कीमतें बढ़ गई हैं. अहमदाबाद एपीएमसी (कृषि उपज मंडी समिति) के सचिव दीपक पटेल ने इसपर असहमति जताई है. पटेल ने कहा, "थोक कीमतें स्थिर हैं और खुदरा कीमतों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है." "वास्तव में, टमाटर और नींबू की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है."
कीमतें और बढ़ने का अनुमान
गुजरात के कृषि, किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मानसून की शुरुआत के साथ ही गर्मी की फसल का मौसम लगभग समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि सब्जियों का नया स्टॉक अभी बाजार में नहीं आया है इसलिए कीमतें बढ़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि भारी बारिश से भी कीमतों में इजाफा हो सकता है. एक अधिकारी ने कहा, 'हमें जुलाई के अंत तक कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद है.'
ये भी पढ़ें-