Tejas Express Timing: अहमदाबाद से मुंबई और मुंबई से अहमदाबाद के लोगों के लिए जल्द ही उन्हें नई सौगात वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के रूप में मिलने वाली है. लेकिन पहले से चल रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन (Tejas Express Train) से वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की टाइमिंग क्लेश को लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपनी चिंता जाहिर की है. सूत्रों की मानें तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रेलवे बोर्ड को यह लिखा है कि अगर दोनों ट्रेन की टाइमिंग में ज्यादा अंतराल नहीं हुआ तो कहीं ना कहीं जो प्रीमियम ट्रेन तेजस चलने का उद्देश्य है वह पूरा नहीं हो पाएगा और तेजस चलाने के वावजूद घाटा सहन करना पड़ सकता है.


दोनों ट्रेनों के टाइमिंग में महज 45-75 मिनट तक का अंतराल 
दरअसल तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6:40 बजे चलती है और 1:05 पर मुंबई पहुंचती है. वहीं दूसरी दिशा में यह मुंबई सेंट्रल से 3:45 बजे चलकर यह ट्रेन 10:10 पर अहमदाबाद पहुंचती है. दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित समय के अनुसार नई वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 7:25 पर रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे मुंबई पहुंचेगी दूसरी दिशा में यह मुंबई सेंट्रल से दोपहर 2:40 पर प्रस्थान करेगी और रात 9:05 पर अहमदाबाद पहुंचेगी दोनों ट्रेनों के टाइमिंग में महज 45 मिनट से 75 मिनट तक का अंतराल है और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रन टाइम भी कम है.


Mehsana News: गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को ACB ने किया गिरफ्तार, उनपर लगे हैं ये गंभीर आरोप


आईआरसीटीसी को इस बात का है डर
वंदे भारत कम समय में अहमदाबाद से सेंट्रल मुंबई और मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद पहुंचेगी और समय का अंतराल तेजस और वंदे भारत में 45 मिनट के आसपास है. इसलिए आईआरसीटीसी (IRCTC) को इस बात का डर है कि ज्यादातर लोग वंदे भारत को ही पसंद करेंगे और तेजस चलाने का जो मकसद है वह पूरा नहीं हो सके.


ये भी पढ़ें:


PM मोदी के नाम पर होगा अहमदाबाद के LG मेडिकल कॉलेज का नाम, नगर निगम ने दी मंजूरी