Jagannath Rath Yatra 2022: 1 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, अमित शाह मंदिर में करेंगे आरती
145th Rath Yatra: अहमदाबाद में 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसमें लाखों लोग शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह सुबह 4 बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती करेंगे.
![Jagannath Rath Yatra 2022: 1 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, अमित शाह मंदिर में करेंगे आरती Ahmedabad Jagannath Rath Yatra 2022 will be taken out on July 1 Amit Shah will perform aarti in temple Jagannath Rath Yatra 2022: 1 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, अमित शाह मंदिर में करेंगे आरती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/72070f858f04d75ed874172bfc9b9935_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lord Jagannath Rath Yatra: एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथ यात्रा निकाली जाएगी. 145वें भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में गुजरात भर से लाखों भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है. कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं किया जा रहा था. अब दो साल बाद इसे जमालपुर दरवाजा से सरसपुर तक अपने पूर्ण रूप में आयोजित किया जाएगा. एक जुलाई को पुराने शहर अहमदाबाद में जुलूस निकाला जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के जमालपुर में भगवान जगन्नाथ मंदिर में सुबह करीब 4 बजे मंगला आरती करेंगे और रथ यात्रा सुबह 7 बजे शुरू होगी. भगवान जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टियों के मुताबिक यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
1200 लोग खींचेंगे रथ
सोमवार को अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मंदिर के ट्रस्टियों में से एक महेंद्र झा ने कहा, "इस साल, हम रथ यात्रा को अपने पूर्ण रूप में आयोजित कर रहे हैं. 18 हाथी, 101 ट्रक विभिन्न झांकियों के साथ भारत की संस्कृति को दर्शाया जाएगा. जुलूस में 30 अखाड़ा दल समूह और 18 भजन मंडलियां शामिल होंगी. कुल 1,200 लोग रथ को खींचेंगे.'
Kutch News: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख रुपए की चरस और गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
कोरोना नियमों की पालना की अपील
ट्रस्ट ने कम से कम दो लाख भक्तों के लिए प्रसाद तैयार किया है. झा ने कहा, “हमने पूरे भारत से 2,000 साधुओं और संतों को भी आमंत्रित किया है.” जुलूस के लिए कोविड प्रोटोकॉल के बारे में पूछे जाने पर झा ने कहा, "हम भक्तों से अनुरोध करते हैं कि मास्क पहनकर आएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें."
सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे हजारों पुलिसकर्मी
इस बीच, गुजरात पुलिस ने घोषणा की कि वह यात्रा मार्ग की निगरानी के लिए रैपिड एक्शन फोर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राज्य रिजर्व पुलिस, एटीएस, अहमदाबाद अपराध शाखा और अन्य एजेंसियों की टीमों सहित 25,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात करेगी. जमालपुर के एपीएमसी मार्केट मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)