Ahmedabad Flower Show: अहमदाबाद शहर में दो साल बाद फ्लावर शो और तीन साल बाद कांकरिया कार्निवाल की तैयारियां शुरू हो गयी है. कोरोना के चलते अहमदाबाद नगर निगम ने कांकरिया कार्निवाल और फ्लावर शो रद्द कर दिया था. इस बार अहमदाबाद शहर के नागरिकों को मनोरंजन के कई विकल्प मिलेंगे. क्योंकि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कांकरिया कार्निवाल जबकि जनवरी के पहले सप्ताह में फ्लावर शो का आयोजन होगा. करीब ढाई करोड़ की लागत से फ्लावर शो की तैयारी शुरू की जाएगी. अहमदाबाद नगर निगम ने फ्लावर शो के लिए 14 दिनों का लक्ष्य रखा है.


क्या होता कांकरिया कार्निवल?
कांकरिया कार्निवल एक सप्ताह तक चलने वाला उत्सव है जो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाता है. कार्निवाल के दौरान कई सांस्कृतिक, कला और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इस उत्सव का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.


अहमदाबाद फ्लावर शो का आयोजन
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) जनवरी 2023 के पहले पखवाड़े में पालडी इलाके में टैगोर हॉल के पीछे साबरमती रिवरफ्रंट स्थित इवेंट ग्राउंड और फ्लावर गार्डन में 'अहमदाबाद फ्लावर शो' का आयोजन करने जा रहा है. फ्लावर शो आपको कई तरफ की खूबसूरत चीजें और मूर्तियां देखने को मिलेगी. इसमें G20 थीम से संबंधित मूर्तियां और लेख भी होंगे. इसमें 'आजादी का अमृत महोत्सव' थीम पर आधारित मूर्तियां भी होंगी.


इसमें सेल्फी पॉइंट और 200 फीट लंबी रंगीन हरी दीवार होगी. इसमें फ्लावर लव गेट, फ्लावर फॉल पॉट, फ्लावर ट्री और विभिन्न रंगों के फूलों की मूर्तियां होंगी. इसमें विभिन्न आकारों के फूलों की मीनारों और गेंदों के साथ डॉलफिन की मूर्तियां, जीवन विषय पर आधारित मूर्तियां, सब्जियों और फलों की मूर्तियां, संजीवनी पर्वत, धन्वंतरि भगवान और चरक ऋषि के साथ हनुमानजी की मूर्तियां भी होंगी.


इसमें ऑर्किड, रेनकुंकलस, लिलियम, पेटुनिया और डायनथस जैसी विभिन्न किस्मों के 10 लाख से अधिक पौधों का उपयोग करके बनाए गए फूलों और पौधों की प्रदर्शनी होगी. यहां आपको फूलों से बना प्रवेश द्वार और स्काई गार्डन भी देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Ground Water: गुजरात के इन तीन जिलों में हर साल गिरता जा रहा भूजल स्तर, आंकड़े देखकर हो जाएंगे परेशान