PM मोदी के नाम पर होगा अहमदाबाद के LG मेडिकल कॉलेज का नाम, नगर निगम ने दी मंजूरी
Gujarat News: अहमदाबाद नगर निगम ने बड़ा फैसला लेते हुए अहमदाबाद के एलजी मेडिकल कॉलेज (LG Medical College) का नाम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मेडिकल कॉलेज करने का एलान किया.
Ahmedabad LG Medical College: अहमदाबाद के एलजी मेडिकल कॉलेज (LG Medical College) का नाम नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज होगा. अहमदाबाद नगर निगम ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन से पहले यह फैसला लिया, इससे पहले अहमदाबाद (Ahmedabad) के स्टेडियम को नरेंद्र मोदी का नाम दिया गया था. अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के फैसले के बाद मणिनगर स्थित एलजी हॉस्पिटल मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट का नाम नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज होगा. एलजी की मेट हॉस्पिटल में कुल 170 सीटें हैं और मेयर किरीट परमार ने बुधवार को प्रस्ताव रखा था. इसके बाद एएमसी की स्थायी समिति में फैसला लेते हुए इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई.
एलजी मेडिकल कॉलेज मणिनगर में है जो पीएम मोदी का विधानसभा क्षेत्र भी रहा है. एएमसी की स्थायी समिति द्वारा 14 सितंबर को कॉलेज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की चर्चा हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज करने का निर्णय लिया गया. आज गुरुवार को स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई.
मेडिकल कॉलेज के नाम को बदलने पर अहमदाबाद नगर निगम के अध्यक्ष हितेश बरोट ने कहा कि अब मणिनगर में स्थित एएमसी मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट के मेडिकल कॉलेज को नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के नाम से जाना जाएगा. मेडिकल कॉलेज का नाम मोदी के नाम पर रखने का प्रस्ताव गुरुवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया. नगर निगम अध्यक्ष बारोट ने बताया कि इस कॉलेक का निर्माण तब हुआ था जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम मोदी के कार्यकाल में बने इस मेडिकल कॉलेज का नाम नरेंद्रभाई के नाम पर रखने की सभी लोगों की राय थी. उन्होंने कहा कि गुजरात में मेडिकल शिक्षा को मजबूत करने के लिए कॉलेजों का निर्माण करना पीएम मोदी का नजरिया था.