Jagannath Rath Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, गृह मंत्री ने किया निरीक्षण
145th Rath Yatra: अहमदाबाद में 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिसकर्मियों के साथ रास्ते का निरीक्षण किया है.
Lord Jagannath Rath Yatra: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुराने शहर अहमदाबाद में जुलाई में होने वाली 145वीं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले मंगलवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, पुजारियों और स्थानीय विधानसभा सदस्यों (विधायकों) के साथ रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. गुजरात पुलिस, राज्य रिजर्व पुलिस, होमगार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और अन्य एजेंसियों के कुल 25,000 जवानों को 1 जुलाई को यात्रा के 18 किलोमीटर लंबे मार्ग पर तैनात किया जाएगा. इस संबंध में, सीआरपीसी की धाराओं के तहत कुल 51 लोगों को हिरासत में लिया गया था.
मंदिर के ट्रस्टी ने दी कार्यक्रम की जानकारी
भगवान जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टियों में से एक महेंद्र झा ने कहा, “29 जून को सुबह 8 बजे, भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदेव की मूर्तियों को गर्भ गृह (गर्भगृह) में प्रवेश किया जाएगा और फिर पूजा समारोह के बाद मूर्तियों को अनुष्ठान के अनुसार आंखों पर पट्टी बांध दी जाएगी. फिर बुधवार सुबह 9:30 बजे, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल मंदिर परिसर में एक ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे. बाद में, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल संतों का सम्मान करेंगे.”
अमित शाह करेंगे आरती
“गुरुवार को हाथियों की पूजा की जाएगी और उसके बाद तीन मूर्तियों वाले तीन रथों को रखा जाएगा. फिर मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई जाएगी और बाद में सीएम भूपेंद्र पटेल शाम को आरती करेंगे. उन्होंने कहा, "एक जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह करीब चार बजे मंदिर में आरती करेंगे और फिर यात्रा सुबह सात बजे शुरू होगी." जमालपुर दरवाजा से सरसपुर तक भगवान जगन्नाथ के मार्ग पर 18 किलोमीटर लाखों श्रद्धालु पैदल चलेंगे.
सूरत पूरी तरह है तैयार
सूरत में, जुलूस पांच अलग-अलग स्थानों- पांडेसरा, महिधरपुरा, कटारगाम, सचिन और मुख्य सूरत रेलवे स्टेशन से इस्कॉन मंदिर में जहांगीरपुरा तक निकाला जाएगा. मंगलवार को हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद सूरत के पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने कहा, “हमने आश्वासन दिया है कि पुलिस प्रत्येक जुलूस में सहायता करेगी और कोई अप्रिय घटना नहीं होगी. जुलूस के साथ कैमरे वाले पुलिस वाहन और बॉडी कैमरों वाले कर्मी भी यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें-