Ahmedabad LPG Gas Cylinder Blast: अहमदाबाद में हुआ गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 19 झोपड़ियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Ahmedabad Fire News: अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. गैस सिलेंडर के अधिक गर्म होने के कारण सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 19 झोपड़ियों में आग लग गई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Ahmedabad Police: अहमदाबाद में चंदोला झील की एक झुग्गी बस्ती में बुधवार तड़के रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद 19 झोपड़ियों में आग लग गई. अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत या हताहत नहीं हुआ. अहमदाबाद के मंडल अग्निशमन के अधिकारी ओम जडेजा ने कहा, “घटना सुबह 3:50 बजे हुई, जब झोपड़ियों में रखे छह एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगभग 19 झोपड़ियों में आग लग गई. विस्फोट सिलेंडर के अधिक गर्म होने के कारण हुआ. एक घंटे 16 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया गया. हादसे में कोई हताहत या नहीं हुआ है.”
अग्निशमन के अधिकारी ने दी जानकारी
अहमदाबाद के मंडल अग्निशमन के अधिकारी ओम जडेजा ने आगे जानकारी देते हुए बताया, “हमें जनता और पुलिस दोनों द्वारा सूचित किया गया था. उस क्षेत्र में 300 से अधिक झोपड़ियां हैं... चूंकि हमें देर से सूचित किया गया था, हमें निकासी भी करनी थी. लेकिन उस समय ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, इसलिए स्थिति को सफलतापूर्वक नियंत्रण में लाया गया.”
Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, भावनगर के पूर्व मेयर ने थामा AAP का दामन
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
कुछ हफ्ते पहले अहमदाबाद में एक फ्लैट में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने की खबर सामने आई थी. एसी में ब्लास्ट होने के बाद उसमें आग लग गई. आग तेजी से कमरे में फैल गया और इसकी चपेट में आने से एक 45 साल के शख्स और उसके बेटे की मौत हो गई थी. दूसरी घटना वड़ोदरा की है. वडोदरा में गई सिलेंडर फटने से इसकी चपेट में आने से दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया था. ये मामला देव नगर सोसाइटी की एक बिल्डिंग का बताया गया था.
ये भी पढ़ें: