Ahmedabad News: पूरा देश अतुल सुभाष केस को लेकर सकते में है. इस बीच आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जब पति ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. अब अहमदाबाद में एक व्यक्ति ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. यह घटना अहमदाबाद के वादज इलाके में 4 जनवरी को हुई है. यह जानकारी सामने आई है कि पत्नी उसे कमरे में बंद कर देती थी और खाना नहीं देती थी.
मृतक के पिता ने अपनी बहू के खिलाफ केस किया है. शिकायत में यह कहा है कि दोनों की शादी 2015 में हुई थी. दोनों अहमदाबाद के रानिप इलाके में एक फ्लैट में रहते थे. महिला का अपनी पहली शादी से 21 साल का बेटा भी है. शादी के बाद दोनों के जुड़वां बच्चे हुए. जो कि अभी एक साल के हैं. युवक जिसकी उम्र 41 साल थी वह अपनी पत्नी के व्यवहार को लेकर अक्सर परिजनों से शिकायत करता था.
पहले भी जान देने की कोशिश की थी
बताया जा रहा है कि उसने एक महीने पहले भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की गई लेकिन उसे अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बचा ली गई. घटना के बाद पति-पत्नी में सुलह हो गई और वे फिर साथ रहने लगे. 4 जनवरी को भतीजे से उन्हें बेटे की खुदकुशी की जानकारी मिली.
युवक ने पत्नी से लड़ाई का रिकॉर्ड किया था ऑडियो
एफआईआर में बताया गया है कि युवक ने पत्नी के साथ होने वाली लड़ाई का ऑडियो रिकॉर्ड किया था. इस क्लिप में वह यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वह अपनी जान दे देगा क्योंकि पत्नी ने उसे कमरे में बंद कर दिया और खाना-पानी नहीं दे रही है. रानिप पुलिस ने महिला के खिलाफ बीएनएस के अंतर्गत खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है.
य़े भी पढ़ें - Gujarat: पति की बहन ने की थी दूसरी जाति में शादी, पता चला तो पत्नी ने मांगी तलाक, कोर्ट ने क्या कहा?