Ahmedabad Crime News: शहर के जुहापुरा इलाके की 22 वर्षीय एक महिला ने रविवार को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने बताया कि उसके साथ कच्छ की ओर चलती बस में और शहर के एलिसब्रिज इलाके के एक होटल में रेप किया गया है. महिला ने एलिसब्रिज पुलिस (Ellisbridge Police) में अपनी प्राथमिकी में कहा कि मार्च में उसका एक्सीडेंट हो गया था और उसे पैसों की सख्त जरूरत थी.
आरोपी ने महिला से की थी यौन संबंध बनाने की मांग
उस वक्त आरोपी इरफान अंसारी को एक कॉमन फ्रेंड ने साहूकार के तौर पर उससे मिलवाया था. उसने कहा कि अंसारी ने तब उसे 10,000 रुपये दिए थे जो उसने एक महीने में ही लौटा दिए. लेकिन अंसारी उससे मिलता रहा और एक बार उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली. उसने उन तस्वीरों का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया और उसके साथ यौन संबंध बनाने की मांग की.
Ahmedabad News: स्कूलों में आज GSHSEB 12th की मार्कशीट का होगा वितरण, यहां देखें शेड्यूल
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
अंसारी उसे एक निजी बस में कच्छ के भुज ले गया जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ नौ जून को स्लीपर कोच में रेप किया. फिर वे एक होटल में रुके. महिला ने कहा कि एलिसब्रिज (Ellisbridge) के एक होटल में भी उसके साथ फिर से रेप किया गया. इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और अंसारी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-