(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ahmedabad Metro: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का किया उद्घाटन, खुद भी किया सफर
PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर गुजरात के सीएम उनके साथ मौजूद रहे.
PM Modi Gujarat Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाने के बाद कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की.
अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वन्दे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस-1 के उद्घाटन के बाद कहा, "21वीं सदी के भारत, अर्बन कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बड़ा दिन है. मैंने गांधीनगर-मुंबई वन्दे भारत एक्सप्रेस का तेज रफ्तार सफर का अनुभव किया."
21 किलोमीटर का गलियारा हुआ चालू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालूपुर स्टेशन से शहर के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर मेट्रो रेल खंड का उद्घाटन किया, जहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहुंचे, जिसे उन्होंने सुबह गांधीनगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी. प्रधानमंत्री ने कालूपुर रेलवे स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसके साथ ही 17 स्टेशनों के साथ थलतेज और वस्त्रल के बीच परियोजना का 21 किलोमीटर का गलियारा चालू हो गया है. गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस गलियारे में चार स्टेशनों के साथ 6.6 किलोमीटर का भूमिगत खंड है.
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है. हमें बदलते हुए समय और जरूरतों के साथ अपने शहरों को निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है. शहर में परिवहन प्रणाली आधुनिक हो, निर्बाध कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सहयोग करे वह जरूरी है. 8 वर्षों में एक के बाद एक देश के दो दर्जनों ज्यादा शहरों में मेट्रो या तो शुरू हो चुकी है या तेजी से काम चल रहा है. देश के दर्जनों छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है. 'उड़ान' योजना छोटे शहरों में हवाई सुविधा देने में अहम भुमिका निभा रही है.
पीएम मोदी ने कहा, शहरों के गरीब, मिडिल क्लास साथियों को धुएं वाली बसों से मुक्ति मिले, इसके लिए इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण और संचालन के लिए FAME योजना शुरु की. इस योजना के तहत देश में सात हजार से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को स्वीकृति दी गई है. इस पर केंद्र सरकार ने करीब 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए है. जब आप मेरे देश की नई पीढ़ी को यह बताएंगे कि 'यह तुम्हारा है और तुम्हारे भविष्य के लिए है'. जब एक बार मेरे नौजवानों को इसका अहसास होगा तो वह कभी किसी आंदोलन में ऐसी संपत्ति पर हाथ लगाने की कोशिश नहीं करेगा. उसको उतना ही दर्द होगा जितना उसके अपनी घर की संपत्ति को नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें: