Monkeypox in Ahmedabad: अहमदाबाद में मंकीपॉक्स को लेकर प्रशासन अलर्ट, सिविल अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
Ahmedabad Civil Hospital: अहमदाबाद में मंकीपॉक्स को लेकर प्रशासन अलर्ट हो चुका है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मंकीपॉक्स को लेकर आठ बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है.
Ahmedabad Monkeypox Case: असरवा में अहमदाबाद सिविल अस्पताल (एसीएच) ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) के संभावित मामलों के लिए आठ बेड का आइसोलेशन वार्ड खोला है. डॉ. राकेश जोशी चिकित्सा अधीक्षक, एसीएच ने इस मामले पर कहा, "आइसोलेशन की तैयारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के समान है. हमने वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण किट भी हासिल कर ली हैं."
डॉ. भाविन सोलंकी ने दी ये जानकारी
डॉ. भाविन सोलंकी, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, एएमसी ने कहा, "अभी तक किसी भी मामले का पता नहीं चला है लेकिन हमने सिविल अस्पताल में आइसोलेशन के लिए वार्ड बनाकर रखा है. यदि कोई मामला आता है तो हम पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं को देखेंगे." राकेश जोशी ने कहा, "आइसोलेशन वार्ड चौथी मंजिल पर है जहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है."
क्या हैं मंकीपॉक्स के लक्षण?
कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत समेत 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब भारत में भी लगातार इसके केस बढ़ रहे हैं. मंकीपॉक्स (Monkeypox) को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये इतना खतरनाक नहीं है जितना कोरोना वायरस है. अगर आप विदेश की यात्रा करके लौटे हैं और आपको 21 दिन भीतर बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस हो रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: