Ahmedabad News: अहमदाबाद में एएमसी की बड़ी कार्रवाई, ढहा दी गई गिरफ्तार महिला मादक पदार्थ तस्कर की ‘‘अवैध’’ इमारत
AMC: अहमदाबाद नगर निगम ने एक कथित महिला मादक पदार्थ तस्कर की इमारत को ढहा दिया है. अहमदाबाद के कालूपुर इलाके की रहने वाली 52 वर्षीय अमीनाबानु पठान को 31 ग्राम मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किया था.
Ahmedabad Municipal Corporation: अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने एक कथित महिला मादक पदार्थ तस्कर की तीन मंजिला आवासीय इमारत बुधवार को ढहा दी. महिला को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद के कालूपुर इलाके की रहने वाली 52 वर्षीय अमीनाबानु पठान को शहर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने 24 अगस्त को 3.31 लाख रुपये के 31 ग्राम मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किया था. एएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हाल ही में निर्मित भवन शहर के दरियापुर मोहल्ले में 180 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ था. उसने कहा कि इसे अवैध होने के कारण गिरा दिया गया.
मालिकों को दिए गए थे तीन नोटिस
उसने कहा, ‘‘एएमसी ने जनवरी और फरवरी में मालिकों को तीन नोटिस दिए थे. इमारत को फरवरी में सील कर दिया गया था. निगम ने मार्च में संपत्ति को गिराने के लिए पुलिस बल की मांग की थी. पुलिस की तैनाती के बारे में पुष्टि मिलने के बाद, इमारत आज गिरा दी गई.’’ सूत्रों ने कहा कि एएमसी रिकॉर्ड के अनुसार अवैध इमारत के मूल मालिक दो भाई थे, लेकिन अधिकारियों को पुलिस से पता चला कि गिरफ्तार की गई मादक पदार्थ तस्कर अमीनाबानु पठान ने इस इमारत में पैसा लगाया था, जिसे निगम की अनुमति के बिना बनाया गया था.
आतंकवाद रोधी दस्ते ने छह पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा
गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के तट पर अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नौका चालक दल के सदस्य छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तटरक्षक बल और एटीएस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ ले जा रही मछली पकड़ने वाली नौका को समुद्र में रोक लिया.
ये भी पढ़ें: