Ahmedabad Incidence: लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत के बाद AMC सख्त, बिल्डिंग निर्माण की अनुमति को किया निलंबित
Ahmedabad News: अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की एक लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी. AMC ने अब एक्शन लेते हुए बिल्डिंग निर्माण की अनुमति को सस्पेंड कर दिया है.
Ahmedabad Lift Accident: अहमदाबाद नगर निगम ने बुधवार को गुलबाई टेकरा में अडोर एस्पायर-2 भवन की विकास अनुमति को निलंबित कर दिया, जहां श्रम सुरक्षा प्रावधानों के उल्लंघन का हवाला देते हुए निर्माणाधीन इमारत की एक लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी. एएमसी के पश्चिम क्षेत्र के एक संपत्ति विभाग के अधिकारी ने कहा, “गुजरात सरकार द्वारा जारी व्यापक सामान्य विकास नियंत्रण विनियम (सीजीडीसीआर) 2017 में श्रम सुरक्षा के संबंध में प्रावधान हैं. बुधवार की सुबह हुई घटना ने श्रम सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया.”
एएमसी अधिकारी ने कही ये बात
एएमसी अधिकारी ने कहा, “एक बार जब यह स्पष्ट हो जाता है कि साइट पर लापरवाही के लिए कौन (असाइन किए गए वास्तुकार, सुपरवाइजर, संरचनात्मक इंजीनियर, बिल्डर) जिम्मेदार थे, और क्या गलत हुआ, जहां उल्लंघन वास्तव में हुआ, आगे का निर्णय पश्चिम के उप नगर आयुक्त (वेस्ट जोन) द्वारा लिया जाएगा.”
कैसे हुआ था हादसा?
यहां बता दें, अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) के पास एक बिल्डिंग में सातवीं मंजिल से लिफ्ट (Lift) गिर गई थी जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. ये घटना एस्पायर-2 नाम की इमारत में हुई थी. इस बिल्डिंग में बैरिकेडिंग का काम चल रहा था. गंभीर रूप से घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई थी जब एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग में निर्माण का काम हो रहा था.
हादसे में इनकी हुई थी मौत
घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो चुकी है. ये सभी पंचमहल जिले के घोघंबा के रहने वाले थे. मृतकों के नाम इस प्रकार हैं-
1- संजयभाई बाबूभाई नायक
2- जगदीशभाई रमेशभाई नायक
3- अश्विनभाई सोमभाई नायक
4- मुकेश भरतभाई नायक
5- मुकेशभाई भरतभाई नायक
6- राजमल सुरेशभाई खराडी
7- पंकजभाई शंकरभाई खराडी
ये भी पढ़ें:
PM मोदी के नाम पर होगा अहमदाबाद के LG मेडिकल कॉलेज का नाम, नगर निगम ने दी मंजूरी