Ahmedabad Accident News: अहमदाबाद में फुटपाथ पर खाना बना रही महिला को नगर निगम के ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
Ahmedabad News: अहमदाबाद में फूटपाथ पर खाना बना रही महिला को नगर निगम के एक ट्रक ने कुचल दिया है. महिला की मौके पर ही मौत हो गई है और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Ahmedabad Nagar Nigam News: गुजरात के अहमदाबाद शहर में फुटपाथ पर खाना बना रही एक महिला को नगर निकाय के एक ट्रक ने सोमवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसने बताया कि घटना वासना इलाके में सुबह करीब पांच बजे हुई. दंपति फुटपाथ पर रहते थे और घटना के वक्त महिला खाना बना रही थी. ट्रक में सड़क साफ करने वाली मशीन लगी हुई थी.
कैसे हुआ ये हादसा?
एम-डिवीजन यातायात पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि चालक का ट्रक से नियंत्रण हट जाने की वजह से यह हादसा हुआ. अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान प्रमिलाबेन (39) के रूप में हुई. उन्होंने कहा कि महिला के पति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा मामले की जांच जारी है.
रोटी बना रही थी महिला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला फुटपाथ पर चपाती बना रही थी जब ये एक्सीडेंट हुआ. इस दौरान ही एएमसी स्वीपर मशीन उसके ऊपर चढ़ गई, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल पति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यह घटना हाल ही में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की याद दिलाती है जहां एएमसी स्वीपर मशीन के कारण एक निर्दोष की जान चली गई थी.
आरोपी की हुई पहचान
दुर्घटना के बाद, स्वीपर मशीन के चालक ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया. एकत्रित भीड़ ने एक मासूम की जान जाने पर दुख व्यक्त किया. घटना के बाद पुलिस ने स्वीपर मशीन के ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. ये घटना जी.बी शाह कॉलेज के पास की फुटपाथ पर हुई है. वैक्यूम स्वीपर मशीन संचालक का नाम पप्पू पारघी है. फिलहाल ड्राइवर को एम डिवीजन ट्रैफिक पुलिस के पास लाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

