Ahmedabad: अहमदाबाद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. महिला ने अपने पति पर यह आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे सिर्फ इसलिए छोड़ दिया कि वो कपड़े दिलाने की मांग कर रही थी. महिला का कहना है कि उसे उम्मीद नहीं थी कि इस मांग के लिए उसका पति उसे छोड़ देगा.


क्या है मामला?



  • मंगलवार को अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराते हुए घाटलोदिया की एक 38 वर्षीय महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए हिंसा करने और उसे छोड़ने का आरोप लगाया.

  • उसने पुलिस को बताया, "मैंने 11 नवंबर 2016 को पाटन के एक व्यक्ति से शादी की. शादी के तुरंत बाद, मेरे पति और मेरे ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित करने लगे. दहेज के लिए 15 लाख रुपये मांगने को लेकर वे अक्सर मेरी पिटाई करते थे. इससे तंग होकर मैंने 21 फरवरी 2017 को अपने पति का घर छोड़ दिया था और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.''


Gujarat News: गुजरात दंगा पीड़ितों को के लिए कैंडल मार्च, सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए हुआ आयोजन


सिर्फ नए कपड़े मांगने पर छोड़ दिया 



  • बता दें कि जांच के दौरान महिला के पति और ससुराल वालों ने मामले को लेकर समझौता करने की कोशिश की. ससुराल वालों द्वारा दिए गए आश्वासनों से आश्वस्त होकर, महिला 21 जनवरी, 2021 को अपने घर लौट आई.

  • ससुराल वापस आकर महिला ने महसूस किया कि जो कपड़े उसने घर छोड़ते हुए ससुराल में छोड़े थे वे या तो फटे हुए थे या अब उसे फिट नहीं आ रहे थे.

  • इसकी वजह से वह अपने पति से नए कपड़े लाने के लिए कहती है. उसने इस संदर्भ में पुलिस को बताया है, “ मेरे द्वारा नए कपड़े मांगने पर मेरे पति मुझे बाजार ले गए. वहां उन्होंने मुझे मेरे माता-पिता के घर वापस जाने के लिए कहा क्योंकि वह मुझे नहीं रखना चाहते थे. वह मुझे वहीं छोड़ गए.


Gujarat: रोमानिया बॉर्डर पर फंसे बच्चों को लेकर काफी चिंतित है माता-पिता, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार