Ahmedabad Viral Video: अहमदाबाद में चलती कार की छत पर युवकों ने फोड़े पटाखे, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया ये एक्शन
Ahmedabad Crackers Viral Video: अहमदाबाद में एक वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग सड़क पर चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ रहे थे.
Ahmedabad Police: अहमदाबाद की व्यस्त सड़क पर चलती स्कॉर्पियो के बोनट के ऊपर बैठे लोगों और उसकी छत से पटाखे फोड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित कई आरोपों में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को व्हाट्सएप के माध्यम से पिछले दिन की घटना के दो वीडियो मिलने के बाद उप-निरीक्षक एएम पटेल की शिकायत पर सरखेज पुलिस स्टेशन में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
वायरल वीडियो में क्या था?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एसयूवी के बोनट पर दो लोग बैठे हैं उसके पीछे भी कम से कम दो लोग हैं जो खिड़की से बाहर निकले हुए हैं. ये लोग चलती कार के ऊपर पटाखे को रखकर फोड़ रहे थे. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि आसपास से काफी गाड़ियां भी गुजर रही है. पहले तो पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (एक लोक सेवक द्वारा घोषित आदेश की अवज्ञा), 283 (किसी भी सार्वजनिक तरीके से या सार्वजनिक नेविगेशन की लाइन में किसी भी व्यक्ति को खतरा, बाधा या चोट पहुंचाने वाला कार्य) का उल्लेख किया गया था. बुधवार को नौ आरोपियों की गिरफ्तारी पर गंभीर आरोप जोड़े गए हैं.
#AhmedabadPolice pic.twitter.com/ddwZCFd9Gf
— Ahmedabad Police 👮♀️અમદાવાદ પોલીસ (@AhmedabadPolice) October 27, 2022
Gujarat News: गुजरात में अब नहीं होगी पानी की किल्लत, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में लगे वाटर कनेक्शन
इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस थाने के निरीक्षक वी जे चावड़ा ने कहा कि नौ लोगों पर अब आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 279 (तेजी से वाहन चलाना) और 286 (विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत आरोप हैं. चावड़ा ने कहा, "हमने कल वाहन को जब्त कर लिया और हमारी योजना मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपराधों को जोड़ने की भी है." पुलिस तीन दिन की हिरासत की मांग कर रही है क्योंकि नौ आरोपियों को अहमदाबाद की एक अदालत में पेश किया गया है.
आरोपियों से कराया गया उठक-बैठक
चावड़ा ने यह भी कहा कि सभी आरोपियों को उसी जगह लेकर जाया गया जहां उन्होंने कार के ऊपर बैठकर पटाखे फोड़े थे. सिंधु भवन रोड पर पुलिस ने आरोपियों से सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कराकर उनकी परेड निकाली. इसका वीडियो अहमदाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये हैं आरोपियों के नाम
आरोपियों के नाम हर्षदभाई गरंभा (31), यशवंतभाई गरंभा (19), हितेशभाई ठाकोर (37), साहिल कुरैशी (19), बिलाल शेख (18), आशद मेमन (23), मोहम्मद आसिफ शेख (39), मोहम्मद अदनान मंसूरी ( 20), और समीर शेख (20) है.
ये भी पढ़ें: