Crime Branch of Ahmedabad Police: अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा (डीसीबी) ने गुरुवार को शहर में 18 लाख रुपये की 186 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, डीसीबी की टीम ने अहमदाबाद के जुहापुरा में फतेहवाड़ी कैनाल रोड के पास साबरकांठा के हिम्मतनगर निवासी 28 वर्षीय शाहरुख खान पठान को नशीले पदार्थों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है.


18.68 लाख रुपये की मेफेड्रोन ड्रग बरामद
पठान को कथित तौर पर 18.68 लाख रुपये की 186.89 ग्राम एमडी दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है. अहमदाबाद डीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पठान पहले एक जेसीबी मशीन ड्राइवर था और उसे एमडी ड्रग्स की लत लग गई थी जिसके बाद वह पेडलर्स के संपर्क में आया. उसने हमें बताया कि राजस्थान के बादशाह नाम के एक शख्स ने हिम्मतनगर स्थित उसके घर पर ड्रग की खेप पहुंचाई थी और उसे जुहापुरा पहुंचाने को कहा था. पठान को खेप की तस्करी के लिए कमीशन के रूप में 20,000 रुपये मिलने थे.” अधिकारी ने कहा, "हमने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामले में आगे की जांच जारी है."


Gujarat OBC Reservation: गुजरात में ओबीसी आरक्षण: बीजेपी और कांग्रेस ने आयोग के सदस्यों से की मुलाकात, किया ये आग्रह


एनसीआरबी 2021 की रिपोर्ट में खुलासे
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में गुजरात में शराबबंदी और नशीली दवाओं से संबंधित कानूनों के तहत सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. 2021 में, निषेध कानून और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत देश में दर्ज 10.93 लाख मामलों में से, 2.84 लाख गुजरात में थे. 2020 में, गुजरात में ऐसे 2.42 लाख मामले दर्ज किए गए थे. पिछले वर्ष की तरह, गुजरात में सबसे अधिक मामले निषेध अधिनियम से संबंधित थे. गुजरात में कुल 2.84 लाख मामलों में से अकेले 2.83 लाख मामलों में निषेध अधिनियम के तहत अपराध हुए.


ये भी पढ़ें:


Mahisagar News: महिसागर के खानपुर इलाके में लोगों ने किया बाघ देखे जाने का दावा, पड़ताल में जुटा वन विभाग