Protests Against Nupur Sharma: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ टिप्पणी पर 10 जून के विरोध के दो दिन बाद अवैध रूप से इकट्ठा होने के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) के जमालपुर इलाके में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सूरत (Surat) में पांच लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. सड़क पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पोस्टर चिपकाने और उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में पुलिस ने इन्हें रिमांड पर लिया था. पुलिस के अनुसार रविवार को जमालपुर क्षेत्र के 10 निवासियों के खिलाफ आदेश की अवज्ञा के लिए अवैध रूप से इकट्ठा होने के लिए आईपीसी की धारा 144 और 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जुमा की नमाज के बाद कई इलाकों में प्रदर्शन
शुक्रवार की नमाज के बाद 10 जून को नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ जमालपुर, कालूपुर, खड़िया, शाहपुर, मिर्जापुर और पुराने शहर के अन्य इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया था. विरोध के रूप में तीन दरवाजा, कालूपुर और रिलीफ रोड पर दुकानें और बाजार भी बंद रहे. पुलिस के अनुसार, वीडियो फुटेज के जरिए प्रदर्शनकारियों की पहचान किए जाने के बाद रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन किया था.
पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी
अहमदाबाद (Ahmedabad) के पुलिस उपायुक्त (जोन 3), सुशील अग्रवाल ने कहा, “आरोपियों की पहचान वीडियो से की गई है और मामला दर्ज किया गया. विरोध प्रदर्शन में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."
Gujarat Politics: क्या अपनी बेटी को राजनीति में उतारने की योजना बना रही हैं आनंदीबेन पटेल?
हिरासत में लिए गए थे कई लोग
शहर की पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के वेजलपुर के जुहापुरा इलाके में 48 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस के अनुसार, जुहापुरा के संकटितनगर से पुलिस की अनुमति के बिना लोगों के एक समूह ने रैली निकालने की कोशिश की थी. इस बीच, अहमदाबाद (Ahmedabad) पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के राखियाल निवासी 36 वर्षीय इरशाद अंसारी को भी सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम (Information Technology Amendment Act) की धाराओं के तहत सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट डालने, लोगों से विरोध करने का आग्रह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
वीडियो के आधार पर गिरफ्तारी
सूरत (Surat) में 11 जून को अथवलाइन्स (Athwalines) थाने के कर्मियों को एक वीडियो मिला जिसमें दो युवक कादर शाह नाल क्षेत्र में मुख्य सड़क पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पोस्टर को पैरों से चिपका रहे थे. पुलिस ने पोस्टर हटाकर 11 जून को दो युवकों- नानपुरा के सूबेदार भवन निवासी तौफिक शेख और कादर शाह नाल निवासी सैय्यद सद्दाम को गिरफ्तार किया. उसके फोन की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि तौफिक ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की फोटो को नानपुरा निवासी अपने दोस्त इमरान पठान को प्रिंट आउट लेने के लिए शेयर किया था.
मिली जमानत
पुलिस ने इमरान पठान के साथ नवसारी बाजार निवासी शाहरुख पठान और नानपुरा निवासी शेर मोहम्मद अंसारी को भी गिरफ्तार किया है. अथवलाइन्स (Athwalines) के पुलिस सब-इंस्पेक्टर एमआई वसावा ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत तौफिक शेख, सद्दाम सैय्यद, इमरान पठान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. सोमवार दोपहर सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायमूर्ति (Justice) योगिता शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने सभी को जमानत दे दी.
ये भी पढ़ें-