Ahmedabad News: अमित शाह ने की घोषणा, 'मोढेरा सूर्य मंदिर' की थीम पर विकसित होगा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
Ahmedabad Railway Station: अमित शाह ने अहमदाबाद में बड़ी घोषणा की है. अमित शाह ने कहा, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को मोढेरा सूर्य मंदिर की थीम पर विकसित किया जाएगा.
Modhera Sun Temple: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा की कि अहमदाबाद शहर के कालूपुर में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को अगले पांच वर्षों में मोढेरा सूर्य मंदिर की थीम पर विकसित किया जाएगा. गांधीनगर लोकसभा सांसद ने कहा कि शहर के साबरमती रेलवे स्टेशन को भी दक्षिण भारत के गंतव्यों तक कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए भव्य तरीके से विकसित किया जाएगा. अमित शाह ने कहा, "आज, कई विकास कार्यों के साथ, मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमारे अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा. अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन को मोढेरा सूर्य मंदिर के रूप में भव्य रूप से विकसित किया जाएगा.”
क्या बोले अमित शाह?
मोढेरा सूर्य मंदिर अहमदाबाद जिले के मेहसाणा में स्थित है. सूर्य देव के सम्मान में चालुक्य वंश के दौरान 11वीं शताब्दी में निर्मित यह उत्तरी गुजरात के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. साबरमती रेलवे स्टेशन को विकसित करने के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, “जो ट्रेनें साबरमती से दक्षिण (भारत) नहीं जाती हैं, उन्हें भी जोड़ा जाएगा.
हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों चाहे आप मुंबई जाना चाहते हों या कन्याकुमारी, साबरमती से ट्रेन मिलनी चाहिए ताकि उन्हें कालूपुर या अहमदाबाद मुख्य रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत न पड़े.
Amreli News: गिर में एक मजदूर को शेर ने बनाया अपना निवाला, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया आदमखोर वनराज
विकसित किए जाएंगे 1,200 नए तालाब
केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अहमदाबाद शहर और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के क्षेत्रों में 14 झीलों को आपस में जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये की लागत से एक पर्यटन केंद्र भी विकसित किया जाएगा. शाह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में रविवार को ही एक बैठक की अध्यक्षता करनी थी.
उन्होंने यह भी कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 1,200 नए तालाब विकसित किए जाएंगे. उन्होंने लोगों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा पहल के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें: