Ahmedabad Accident: अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तीन ट्रकों में आग लगने से 2 की मौत, 3 लोग घायल
Ahmedabad-Rajkot Highway Accident: अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर ट्रकों में आगे लगने के बाद दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोकना पड़ा. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे के बाद आग पर काबू पाया.
Ahmedabad Road Accident: गुजरात के अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर बुधवार की रात चार गाड़ियों की आपस में टक्कर होने से भयंकर सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बागोदरा से बावला जा रहे केमिकल टैंकर का टायर फट गया, जिससे टैंकर ट्रकों से टकरा गया. इसकी चपेट में आने से तीन ट्रकों में आग लग गई.
बताया जा रहा है कि ट्रकों में आगे लगने के बाद दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोकना पड़ा. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, गलत साइड पर कपड़े के रोल से भरी एक ट्रक पार्क थी. इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण किया. आग को बुझाए जाने के बाद दो जेसीबी और एक हिताची की मदद से जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया गया.
VIDEO | #Gujarat: At least two people were killed when a chemical-laden tanker met with an accident on Ahmedabad-Rajkot Highway late last night.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DlNfmQs2vM
पांच घंटे तक यातायात बाधित
वहीं करीब करीब पांच घंटे बाद यातायाता सामान्य हो सका. इस घटना के चलते हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया. बगोदरा में ही हाईवे पर पिछले साल भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी.