Ahmedabad Road Accident: अहमदाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े डंपर से टकराई बोलेरो, 5 लोगों की मौत
Ahmedabad Road Accident News: गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है.
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. अहमदाबाद के ढोलका में बोलेरो और डंपर की आपस में भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए. हादसा ढोलका-खेड़ा हाईवे पर पुलेन सर्कल के मंगलवार सुबह हुआ है. मरने वालों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है.
बोलेरो में सवार थे 7 मजदूर
मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे ढोलका-खेड़ा हाईवे पर पुलेन सर्कल के पास एक बोलेरो कार अचानक सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई. बोलेरो में 7 मजदूर सवार थे, जो अपने काम से धानपुर जा रहे थे. इस भीषण हादसे में एक महिला और एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें असारवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर कुछ मिनटों के लिए यातायात जाम हो गया, हालांकि स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की. घायलों का तुरंत 108 पर ईलाज किया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल ढोलका टाउन पुलिस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक बोलेरो सवार मजदूर मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
पिछले साल भी हुआ था कुछ ऐसा ही हादसा
पिछले साल फरवरी में ही गुजरात के अहमदाबाद में ऐसा हादसा हुआ था. अहमबाबाद-बागोदरा हाईवे पर चोटिला माता के दर्शन करके लौटा रही एक मैजिक हाइवे पर खड़े ट्रक में जाकर घुस गई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 5 महिलाएं, 3 बच्चे और 2 पुरुष शामिल थे. हादसे पर ट्रक खड़े होने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ था.
यह भी पढ़ें:Gujarat Suicide Case: गुजरात में चौंकाने वाले आत्महत्या के आंकड़े, पिछले तीन साल में इतने लोगों ने दे दी जान