अहमदाबाद पार्सल बम केस में 2 लोग गिरफ्तार, पत्नी से अलग करने वालों से लेना चाहता था बदला
Ahmedabad News: साबरमती में एक व्यक्ति ने अपनी अलग हो चुकी पत्नी के परिवार वालों को परेशान करने के लिए पार्सल बम भेज दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Gujarat News: अहमदाबाद पुलिस ने पार्सल बम विस्फोट की घटना के संबंध में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिस घटना में साबरमती में शनिवार को दो लोग घायल हो गए थे. हमले का प्लॉट रूपेन राव (44) नाम के व्यक्ति ने रचा था जो कि अपनी अलग हो चुकी पत्नी के परिवार से बदला लेना चाहता था.
हमले के मास्टरमाइंड रुपेन राव ने बलदेव सुखाडिया पर निशाना साधा था जो उसकी पत्नी का दोस्त है. इसके अलावा सुखाडिया के पति और भाई पर भी हमला किया था. अधिकारियों ने बताया कि अपनी पत्नी को तलाक देने के क्रम में वह उन लोगों से बदला लेने के लिए इतना आतुर हो गया, जिसपर उसने अलगाव का आरोप लगाया था.
ऑनलाइन बनाना सीखा बम
उसने हमले में घर में बने बम और हथियार का इस्तेमाल करने की योजना बनाई जो उसने ऑनलाइन बनानी सीखी थी. साबरमती के एक कच्चे मकान में शनिवार सुबह 10.45 बजे बम धमाका हुआ जिसमें दो लोग घायल हुए. धमाके के बाद पुलिस ने गौरव गाढवी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जो कि घटनास्थल पर मिला था. पुलिस ने पूछताछ की और इसके बाद रुपेन और उसके साथी रोहन रावल को शनिवार रात ही गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी को भावनात्मक रूप से करना चाहता था अकेला
डीसीपी भारत राठौर ने पुष्टि की कि रुपेन और रोहन ने कई महीने से हमले की योजना बना रही थी. डीसीपी ने बताया. ''रुपेन बम और हथियार बनाने की ट्रेनिंग ऑनलाइन ले रहा था. यह काम वह तीन महीने से कर रहा था.'' उसका मकसद सुखाडिया और उसके ससुराल वालों को हानि पहुंचाना था. वह ऐसा कर पत्नी को भावनात्मक रूप से अकेला करना चाहता था.
पुलिस ने संदिग्धों की कार से दो जिंदा बम रिकवर किया है. बम को सल्फर पाउडर, गन पाउडर और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से बनाया गया था. ऐसा लग रहा है कि यह बम रिमोट से ऑपरेट होने वाला था.
य़े भी पढ़ें- Gujarat: स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र के पूर्व मैनेजर समेत 15 लोगों को जेल, CBI कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में सुनाई सजा