Ahmedabad Crime News: गुजरात के अहमदाबाद शहर के सोला हाई कोर्ट थाना इलाके के चांदलोडिया क्षेत्र में स्थित शिवम आर्केड अपार्टमेंट में रविवार (29 सितंबर) की रात कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. सोसाइटी में तलवार लेकर पहुंचे 15 लोगों ने गेट पर तलवार से हमला किया, सिक्योरिटी केबिन और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में तोड़ फोड़ की.


वहीं इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अपार्टमेंट के बाहर पुलिस टीम तैनात की गई. इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया. पकड़े गए इन आरोपियों में रवि ठाकोर (24), अर्जुन सोलंकी (34), अक्षय ठाकोर (30), संजय ठाकोर (30) और एक नाबालिग किशोर शामिल हैं.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनका एक साथ शहर में जुलूस निकाला और अपार्टमेंट के लोगों से माफी मांगवाई. वहीं जोन-1 के प्रभारी पुलिस उपायुक्त शिवम वर्मा ने मीडिया को बताया, अपार्टमेंट के चेयरमैन विष्णु पटेल ने अपार्टमेंट में अज्ञात व्यक्तियों के घुसने पर उनसे पूछताछ की तो उन लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया, इनमें से एक आरोपी धमकी देते हुए बाहर चला गया और 14 अन्य लोगों के साथ तलवार और डंडा लेकर पहुंचा.


इसके बाद यहां रहने वाले सुरेश पटेल पर तलवार से हमला किया. अपार्टमेंट के गेट पर तलवार और डंडे से हमला किया, सिक्योरिटी केबिन, सीसीटीवी तोड़ दिया. साथ ही सोसाइटी के लोगों के पर पथराव करके फरार फरार हो गए. डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया इस मामले में तीन अलग अलग मामले दर्ज किए हैं और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.



यह भी पढ़ें: सोमनाथ मंदिर के पास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, 60 करोड़ की सरकारी जमीन से कब्जा हटाया, 135 लोग हिरासत में