Ahmedabad Stray Animals: अहमदाबाद में एक अजीब मामला सामने आया है. सड़क पर बैठी गायों के सामने हॉर्न बजाना एक शख्स को भारी पड़ गया. इस बात को लेकर सोमवार देर रात एक व्यक्ति पर हमला हुआ है. 20 वर्षीय किसान मयूरसिंह जाधव ने एक अन्य ग्रामीण महेंद्र भारवाड़ और सात अन्य पर हमला करने का आरोप लगाया है. विरमगाम ग्रामीण पुलिस में अपनी शिकायत में जाधव ने कहा कि वह और उनकी मां रंजनबेन अपनी कार से मंदिर से लौट रहे थे, तभी उन्हें सड़क पर गायों का झुंड नजर आया. उन्होंने पुलिस को बताया, "चूंकि कार को चलाने के लिए कोई जगह नहीं थी, मैंने सड़क साफ करने के लिए हॉर्न बजाया. इस बात पर गायों के मालिक भरवाड़ नाराज हो गए और इसपर आपत्ति जताई."


एफआईआर में क्या कहा गया?
जाधव ने एफआईआर में कहा कि, "मैंने उसे अपनी गायों की उचित देखभाल करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध न करें. भारवाड़ ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया और अपने समुदाय के अन्य लोगों को उसका समर्थन करने के लिए बुलाया. उन्होंने कार की खिड़कियां तोड़ दीं और फिर मुझे बार-बार लाठी से मारा." शिकायत में यह भी कहा गया है कि लोगों ने जाधव की मां पर भी हमला किया. जाधव ने पुलिस को बताया, "अगर मैंने कभी भरवाड़ की गायों के खिलाफ बात की तो उन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है."


PM Modi Gujarat Visit: इस दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मोढेरा में एक रैली को करेंगे संबोधित


इन धाराओं में केस दर्ज 
आईपीसी की धारा 147 (दंगा करने की सजा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 427 (शरारत से नुकसान की राशि) के तहत शिकायत दर्ज की गई है. वीरमगाम पीएसआई आर यू झाला ने घटना की पुष्टि की और कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Surat Garba Attack: सूरत में गरबा स्थल पर अल्पसंख्यक समुदाय के गार्डों पर हमला, आयोजक ने लगाए ये गंभीर आरोप