Ahmedabad Viral Video: सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया एप्स पर वीडियो रील्स बनाने का क्रेज तो इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि बच्चे, बूढ़े हों या फिर जवान सभी इसपर हाथ आजमाते दिख रहे हैं. फेमस होने की चाह कुछ ऐसी है कि कई बार लोग मुश्किल में भी पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के अहमदाबाद में तीन पुलिसवालों के साथ. दरअसल इन तीनों पुलिसवालों पर आरोप है कि इन्होंने पुलिस स्टेशन के अंदर ही ड्यूटी के दौरान बॉलीवुड फिल्म के डायलॉग पर वीडियो बनाई. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो तीनों पुलिसवालों पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया गया.
बॉलीवुड फिल्म में गैंगस्टर वाले सीन पर की एक्टिंग
पूरा मामला अहमदाबाद के कालूपुर पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है. यहां पुलिसवालों ने बाकायदा सादी वर्दी पहनकर फिल्मी गैंगस्टर्स की नकल की. इस दौरान एक पुलिस वाला थाने के अंदर घुसता है तो दोनों पुलिसवाले उसके साथ डायलॉगबाजी करते दिख रहे हैं. इस दौरान एक पुलिसवाला दूसरे से कहता है कि चलकर जीप में बैठो, तो दूसरा जवाब देता है कि वारंट लाया है क्या, कोई गवाह है क्या. फिर पहला पुलिसवाला कहता है कि सबने तुम्हें ये सब करते देखा है. इसके बाद वो कहते हैं कि यहां कोई गांधी जी का गवाह नहीं है बल्कि हमारे लोग हैं.
तीनों पुलिसवाले सस्पेंड
बॉलीवुड फिल्म शूटआउट एट वडाला के एक सीन पर इन पुलिसवालों का फिल्मी अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया जिसके बाद सीनियर अफसरों ने तीनों को फौरन सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.