गुजरात में बैंक में हाई-वोल्टेज ड्रामा, टैक्स कटने को लेकर बुजुर्ग ने की बैंककर्मी से मारपीट
Viral Video: गुजरात के अहमदाबाद के एक सार्वजनिक बैंक में उस वक्त सब हैरान रह गए जब ग्राहक ने बैंककर्मी पर हमला बोल दिया. यह अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के सिलसिले में बैंक आया था.
Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बैंक के मैनेजर और कस्टमर के बीच में मारपीट हो रही है. यह घटना यूनियन बैंक के ब्रांच की है जहां जयमान रावल नाम का शख्स फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़े हुए टैक्स से नाराज था. दोनों के बीच तीखी बहस मारपीट में बदल जाती है जिसे देखकर बैंक में मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं.
घटना के एक वीडियो में दोनों एक दूसरे के कॉलर पकड़े नजर आते हैं. यहां तक कि ग्राहक इस दौरान बैंक मैनेजर को थप्पड़ भी रसीद कर देता है. बीच बचाव करने के लिए बैंककर्मी आते हैं. कस्टमर उनसे भी भिड़ जाता है. धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाता है. इस बीच एक महिला बार-बार बैंककर्मी से कहती है वह ग्राहक को छोड़ दे. जबकि ग्राहक के साथ आई महिला भी बीच-बचाव के लिए आ जाती है. लेकिन दोनों की मारपीट जारी रहती है.
View this post on Instagram
सोफे पर बैठकर रोने लगती है बुजुर्ग महिला
ग्राहक के साथ आई बुजुर्ग दोनों को एक दूसरे से अलग करने के लिए उनके बांह पकड़ती है. महिला ग्राहक को थप्पड़ भी मारती है. जब दोनों को अलग कर दिया जाता है तो ग्राहक दूसरे बैंककर्मी पर हमला कर देता है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बैंक में कई लोग मौजूद हैं. सभी झगड़ रोकने की कोशिश करते हैं. जब झगड़ा समाप्त हो जाता है तो बुजुर्ग महिला सोफे पर बैठ जाती है और रोने लगती है.
यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले पटना में इसी तरह का वाकया हुआ था जब बैंककर्मी के साथ कस्टमर ने अभद्रता की थी और धमकाया था.
ये भी पढ़ें- गुजरात: 12 लोगों के हत्या करने वाले तांत्रिक की पुलिस हिरासत में मौत, ऐसे बनाता था शिकार