Arvind Kejriwal in Ahmedabad: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार गुजरात की सरकार को घेरने का काम कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल भी अब तक कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद आए हुए हैं. अरविंद केजरीवाल यहां लोगों को लाइव संबोधित कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में फ्री बिजली को लेकर गुजरात सरकार को घेरा है और यहां के मंत्रियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.


फ्री बिजली को लेकर केजरीवाल ने सरकार को घेरा


अहमदाबाद में सरकार को घेरते हुए केजरीवाल ने कहा कि, अगर दिल्ली में फ्री बिजली मिल सकती है तो गुजरात में भी मिल सकती है. गुजरात में भी फ्री बिजली हो सकती है. शर्त है कि गुजरात की राजनीति बदलनी चाहिए. मैं रविवार को दोबारा आऊंगा और बिजली की समस्या का समाधान लेकर आऊंगा.


Gujarat News: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी, 'कन्हैया लाल हत्याकांड' पर दिया था बयान, पुलिस ने दी सुरक्षा


केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना


गुजरात में बिजली की समस्या के ऊपर चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली यह जादू है. और यह केवल हमें आता है. हम बिजली कंपनी से पैसा नहीं खाते हैं. अगर दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री हो सकती है तो गुजरात के लोगों को भी बिजली फ्री मिल सकती है. चर्चा के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. गुजरात के मंत्रियों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि, मंत्रियों द्वारा हजारों यूनिट बिजली का उपयोग करने के बाद भी उनके बिजली के बिल जीरो आते हैं. केजरीवाल ने जो सुविधा मंत्रियों को मिले वही सुविधा जनता को भी मिलने की बात कही है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Weather News: गुजरात के कुछ इलाकों में हुई भारी बारिश, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात, NDRF की टीम रवाना