Moksha Airline: आमतौर पर श्मशान घाट का नाम सुनकर हर कोई सहम जाता है. गुजरात के बारडोली में एयरपोर्ट की थीम पर श्मशान घाट का निर्माण कराया है. इसके अंदर जाने पर आपको एयरपोर्ट जैसा अहसास होगा. इस श्मशान घाट का नाम 'अंतिम उड़ान मोक्ष यात्रा' (Antim Udan Moksha Airport) रखा गया है. ये श्मशान देश में अपने आप में अजूबा और एकलौता है जिसे इस थीम पर बनाया गया है. ये श्मशान घाट गुजरात के बारडोली में स्थित है.


श्मशान में एयरपोर्ट की मिलेगी झलक
जैसे ही आप इसके अंदर जाएंगे आपको दो हवाई जहाज देखने को मिलेगा. इसका नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. एक हवाई जहाज का नाम 'मोक्ष एयरलाइन' है और दूसरे का 'स्वर्ग एयरलाइन' रखा गया है. बारडोली (Bardoli) के इस श्मशान घाट की सबसे खास बात ये है कि यहां जब भी किसी का शव आता है तो बकायदा एयरपोर्ट की तर्ज पर माइक से एलान किया जाता है. एलान करके ही इस बात की जानकारी दी जाती है कि आपको किस गेट से अंदर जाना है. इस श्मशान की बिल्डिंग के ऊपर बड़ा सा विमान बना हुआ है जिस पर लिखा है 'अंतिम उड़ान'.


मृतक के परिजनों के लिए खास व्यवस्था
इस श्मशान घाट पर मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भी व्यवस्था की गई है. यहां शव के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक दोनों की खास व्यवस्था है. शव जलाने के दौरान यहां हवाईजहाज की तरह ही आवाज भी आती है.


वो तीन एनआरआई गांव
बता दें, बारडोली सूरत जिले के अंदर आता है. बारडोली की खिचड़ी बहुत प्रसिद्ध है. यहां तीन एनआरआई (NRI) गांव हैं. इस एनआरआई गांव का नाम, ऐना, आफवा और इसरोली है. यहां बकायदा विदेशों की तर्ज पर मकान बने हुए हैं. यहां रहने के लिए कई सुविधाएं मौजूद हैं. यहां वाटर का प्लांट है, यातायात के लिए चौड़ी-चौड़ी सड़कें है और बड़े-बड़े खूबसूरत से बंगले हैं. ऐना में एक क्रिकेट ग्राउंड भी है. यहां का नवरात्र (गरबा) बड़ा प्रसिद्ध है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात में बागियों के खिलाफ बीजेपी की कार्रवाई, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 12 नेताओं को किया निलंबित