Amit Shah Ahmedabad Visit: अमित शाह ने गुजरात में फूंका चुनावी शंखनाद, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर बरसे
Lok Sabha Election 2024: देश के गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद के दौरे पर हैं. उन्होंने आज गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है.
![Amit Shah Ahmedabad Visit: अमित शाह ने गुजरात में फूंका चुनावी शंखनाद, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर बरसे Amit Shah Ahmedabad Visit started Lok Sabha Election 2024 Election Campaign met Bhupendra Patel Amit Shah Ahmedabad Visit: अमित शाह ने गुजरात में फूंका चुनावी शंखनाद, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर बरसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/40a65484106339ce9132fdf3623c4e111710498040613359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah in Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त गुजरात के अहमदाबाद दौरे पर हैं. अमित शाह ने गुजरात में आज से प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. अमित शाह अहमदाबाद के मेमनगर पहुंचे हैं. अहमदाबाद में हनुमानजी के दर्शन करके शाह ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान अमित शाह ने मंदिर में आरती भी की.
अमित शाह ने 29 साल पहले की पुरानी कहानियों को याद किया. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'आज मुझे 29 साल पहले का मंजर याद आ गया. उस समय भूपेन्द्र भाई पार्षद थे और मैं पहली बार विधायक का चुनाव लड़ने जा रहा था. और तब भी मैंने इसी हनुमानजी के मंदिर में गया था. 'आज 29 साल बाद फिर से सुभाषचौकन के मंदिर में जाकर लोकसभा चुनाव के प्रचार का श्री गणेश कर रहे हैं.'
अहमदाबाद में क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान शाह ने कहा, बीजेपी ने एक चाय बेचने वाले को देश का पीएम बनाया. सड़क पर पर्दा लगाने वाले कार्यकर्ता को बीजेपी ने देश का गृह मंत्री बनाया. अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'नरेंद्र भाई ने 10 साल में देश को समृद्ध बनाने का काम किया है, गरीबों के जीवन में रोशनी लाने का काम किया है, डिजिटल क्रांति से देश के युवाओं को मंच दिया है, पीएम मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं.'
अमित शाह ने एकबार फिर से 'अबकी बार 400 पार' के नारे को दोहराया. शाह ने दावा किया कि हम डंके की चोट पर चुनाव जीतेंगे. इसके बाद गृह मंत्री अपने गांधीनगर लोकसभा कार्यालय भी गए.
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, '1500 राजनीतिक दलों के बीच बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पार्टी अध्यक्ष और पीएम तक पहुंचाने की ताकत रखती है. पीएम ने 60 करोड़ से ज्यादा परिवारों को जागरूक किया है. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर विधानसभा और सांसद का दरवाजा खोल दिया है. पीएम ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. आतंकवाद, नक्सलवाद को खत्म कर दिया गया है.'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा, लक्ष्य चुनाव जीतना होना चाहिए और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मतदाताओं से विनम्रता से मिलें और उनसे वोट देने का अनुरोध करें. इस चुनाव का मुद्दा केवल देश को महान बनाना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)