Gujarat Gaurav Yatra: अहमदाबाद में अमित शाह ने 'गुजरात गौरव यात्रा' को किया रवाना, 144 विधानसभा क्षेत्रों में करेगी प्रचार
BJP Gujarat Gaurav Yatra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह ने अहमदाबाद में 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है.
Amit Shah Gujarat Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को गुजरात में बीजेपी की ‘‘गौरव यात्राओं’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. अमित शाह ने अहमदाबाद जिले के जंजारका से एक यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. यह यात्रा सोमनाथ मंदिर कस्बे में संपन्न होगी. इसके बाद अपराह्न में वह नवसारी जिले के उनाई से दो अन्य गौरव यात्राओं का अमित शाह शुभारंभ करेंगे. गुजरात में कुल 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.
कहां से कहां तक चलेगी यात्रा?
उनाई से एक यात्रा राज्य के आदिवासी क्षेत्र से होते हुए अंबाजी मंदिर तक जाएगी, जबकि दूसरी यात्रा खेड़ा जिले के फागवेल मंदिर शहर में पहुंचेगी. बीजेपी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के नेता अलग-अलग जगहों पर यात्रा में शामिल होंगे. बीजेपी ने आठ से नौ दिनों की कुल पांच गौरव यात्राओं की योजना बनाई है. अभियान के तहत पार्टी लगभग 144 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगी.
अमित शाह ने की पूजा-अर्चना
गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में संत श्री सवैया नाथ समाधि स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद थे. बता दें, कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात आये थे और उन्होंने भी गुजरात में गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये गौरव यात्रा गुजरात के कई इलाकों से होकर गुजरेगी.
जेपी नड्डा का वैक्सीन को लेकर अखिलेश पर तंज
कल गुजरात दौरे पर आए जेपी नड्डा ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. जेपी नड्डा ने कहा था, "एक समय था जब अखिलेश बोलते थे कि ये तो मोदी टीका है, ये तो बीजेपी का टीका है, और चुपके-चुपके खुद लगवा लिया और दूसरों को बोला आप न लगाओ."
ये भी पढ़ें: