Amit Shah in Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गिर सोमनाथ जिले में वेरावल के विपणन यार्ड भवन में कई घंटे तक यह बैठक चली, जो इस क्षेत्र में 2017 के खराब प्रदर्शन से बचने के बीजेपी के प्रयासों पर केंद्रित थी. गुजरात विधानसभा की 182 में से 48 सीट सौराष्ट्र क्षेत्र से आती हैं.
बैठक में बीजेपी के कई नेताओं ने लिया हिस्सा
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल, क्षेत्र से पार्टी के वर्तमान और पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. बीजेपी का अगले विधानसभा चुनाव में 150 सीट जीतने का लक्ष्य है, जो कांग्रेस द्वारा 1985 में जीती गयी 149 सीट से अधिक है. शाह क्षेत्र स्तर पर पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठकें कर रहे हैं और पिछले चार दिनों में यह चौथी बैठक है. उससे पहले वह वलसाड, वडोदरा और पालनपुर में पार्टी की ऐसी ही बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं.
वर्ष 2017 में सौराष्ट्र क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के चलते पार्टी विधानसभा में 99 सीट पर सिमट गयी थी. सौराष्ट्र की 48 सीट में से बीजेपी 20 सीट ही जीत पायी थी, जबकि 2012 में वह 33 सीट पर विजयी रही थी. बता दें, गुजरात में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. गुजरात में आप, कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते के आखिरी तक गुजरात चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार नवंबर के आखिरी हफ्ते और दिसंबर के पहले हफ्ते में चुनावी तारीखों का एलान हो सकता है.