Amit Shah Gujarat Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अमित शाह सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे थे. इस साल दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. शाह मंगलवार को गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे.
अंडरपास का उद्घाटन करेंगे
इसके बाद वह गांधीनगर शहर के सेक्टर-15 में एक अंडरपास का उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर जिले के लेकवाडा गांव में गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक नए भवन के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे. अमित शाह मंगलवार शाम गांधीनगर में अपने पैतृक शहर मानसा में नवरात्रि के दूसरे दिन बहुचर माता मंदिर की आरती में हिस्सा लेंगे.
अमित शाह का आज पहला कार्यक्रम कहां है
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार अमित शाह सुबह साढ़े 10 बजे कलोल के KRIC कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन 750 बेड के आधुनिक अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो दोपहर 12 बजे रूपाल के वरदायिनी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर के नवनिर्मित स्वर्ण गर्भगृह का उद्घाटन करेंगे.
वो दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर सेक्टर 15 के पास जी-4 रोड पर गांधीनगर महानगर पालिका के अंडरपास का उद्घाटन करेंगे.
शाह दोपहर साढ़े तीन बजे लेकावाड़ा स्थित गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस में विश्वविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे.इसके बाद शाम पांच बजे वो अंबोड के महाकाली मंदिर में दर्शन व पूजन और पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से मंदिर के विकास के लिए कराए गए विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे. वो शाम पौने छह बजे माणसा के समौ के प्राइमरी स्कूल में बनने वाले शहीद स्मारक और पुस्तकालय का भूमिपूजन करेंगे.माणसा के बहुचर माताजी मंदिर में शाम साढ़े सात बजे दर्शन-पूजन से अमित शाह की इस गुजरात यात्रा का समापन होगा.