Gujarat News: गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज अमित शाह (Amit Shah) गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह (Gujarat Central University Convocation) में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहां छात्रों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारत आजादी के 100वें साल में हर क्षेत्र में नंवर एक बने हमें ऐसा भारत बनाने का संकल्प करना है.
'अपने अंदर के छात्र को कभी मत मरने देना'
डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों ने उन्होंने कहा कि आज भले ही आप में से कईयों का छात्र जीवन समाप्त हो रहा हो लेकिन आप अपने अंदर के विद्यार्थी को मरने मत देना. गृह मंत्री ने कहा कि जो छात्र जीवन की अंतिम सांस तक विद्यार्थी बना रहता है वही समाज को, दुनिया को और ब्रह्मांण तक की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए कुछ देकर जा सकता है.
'अमृत महोत्सव के बैच के रूप में जाना जाएगा आपका बैच'
उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों से उन्होंने कहा कि गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी का आपका बैच अमृत महोत्सव के बैच के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि इस वक्त पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और ऐसे में आपको उपाधि मिल रही है. उन्होंने कहा इस बात का आप हमेशा ध्यान रखना. शाह ने कहा कि यह आपके लिए एक बहुत बड़ा गर्व का विषय हो सकता है.
'देश को महान बनाने का लें संकल्प'
उन्होंने कहा कि हमें भारत के इतिहास और 1857 से लेकर 1947 तक हमने आजादी पाने के लिए जो संघर्ष किया उसके इतिहास को जानना चाहिए और हमें देश को महान बनाने का संकल्प लेना चाहिए.
'मोदी जी की शिक्षा नीति का कोई विरोध नहीं कर सका'
गृह मंत्री ने कहा कि इतिहास उठाकर देख लीजिए गुजरात ने इस देश को बहुत कुछ दिया है. पीएम मोदी की तारीफ में उन्होंने कहा कि मोदी जी की शिक्षा नीति का कोई विरोध नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य संपूर्ण मानव बनाना है.
'हर युवा देश के लिए ले एक संकल्प'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमारे समाने संकल्प से सिद्धि के 25 साल अमृत काल के वर्णित किए हैं. ऐसे में हर व्यक्ति, हर युवा एक संकल्प जरूर ले जो अपने लिये ना हो. युवा ये ऐसा संकल्प लेना चाहिए कि जब ये देश आजादी की शताब्दी बना रहा होगा तब मेरा योगदान क्या होगा.
यह भी पढ़ें: