Amit Shah in Somnath Temple: केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के गुजरात (Gujarat) दौरे का आज दूसरा दिन है. आज यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने गीर सोमनाथ के सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) में पूजा अर्चना की और इसके साथ सोमनाथ ट्रस्ट का मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया. बता दें कि देश में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है. बीजेपी ने अभी से लोगसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के बड़े-बड़े नेता आए दिन किसी न किसी प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में अमित शाह शनिवार को दो दिनी गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं.






'दुनिया का नंबर वन दुग्ध निर्यातक बने भारत'
 शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डेयरी उद्योग के 49वें सम्मेलन में हिस्सा लिया था. डेयरी उद्योग के सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का दूध उत्पादन आजादी के बाद 10 गुना बढ़ा है. उन्होंने कहा कि साल 1970 में 6 करोड़ लीटर प्रतिदिन दूध उत्पादन के साथ भारत दूध की कमी वाला देश था लेकिन आज भारत दुग्ध उत्पादन में दुनिया में नंबर वन हो गया है.


उन्होंने कहा कि आज भारत 58 करोड़ लीटर प्रतिदिन दूध का उत्पादन कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य दुनिया का नंबर वन दुग्ध निर्यातक बनना होना चाहिए. शाह ने कहा कि 1970 से 2022 तक भारत की आबादी 4 गुना बढ़ी है लेकिन  भारत का दुग्ध उत्पादन 10 गुना बढ़ा है.


केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे, जिसमें वे मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय के 221 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात का चौथा दीक्षांत समारोह गांधीनगर के कोबा के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में हो रहा है जहां 221 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


J&K: बुलेटप्रूफ कार, PMO का विजिटिंग कार्ड और USA की Phd, गुजरात के ठग ने J&K के अफसरों को 4 महीने ऐसे बनाया उल्लू