Har Ghar Tiranga: 'देश के लिए मरना भले ही जरूरी न हो...', हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत पर जानें क्या बोले अमित शाह
Amit Shah Ahmedabad Visit: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि, 15 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2047 तक की अवधि को 'आजादी का अमृत काल' के रूप में मनाया जाएगा.
Har Ghar Tiranga Abhiyan in Ahmedabad: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार (13 अगस्त) को गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga Abhiyan) अभियान का उद्घाटन किया. यह आयोजन 'आजादी का अमृत महोत्सव' का हिस्सा है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशभर में राष्ट्रीय गौरव की मजबूत भावना पैदा करने के लिए अथक प्रयास किया है. शाह ने कहा कि पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी घर ऐसा नहीं था जहां तिरंगा न फहराया गया हो, यह एकजुट राष्ट्र को दर्शाता है.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, 'जब हर घर पर तिरंगा लहराएगा तो पूरा देश 'तिरंगामय' हो जाएगा. आजादी मिलने के बाद देश के लिए मरना भले ही जरूरी न हो, लेकिन देश के लिए जीने का जुनून अटूट होना चाहिए. उन्होंने राष्ट्र के कल्याण के प्रति समर्पण की उत्कट भावना और इसके उज्ज्वल भविष्य में विश्वास व्यक्त किया. गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय उत्सव के अगले चरण का रोडमैप भी साझा किया.
2023 से 2047 तक होगा आजादी का अमृत काल- अमित शाह
आने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि, 'जैसे ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' 15 अगस्त, 2023 समाप्त होगा, तब से 15 अगस्त 2047 तक की अवधि को 'आजादी का अमृत काल' के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह चरण आजादी के 75 से 100 वर्षों की यात्रा को चिह्नित करते हुए भारत को सभी क्षेत्रों में असाधारण बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
केंद्रीय गृह मंत्री कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाने के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल भी मौजूद थे. रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान अमित शाह ने गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई कई प्रमुख विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया और आधारशिला रखी.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो 2.0 के उद्घाटन के लिए गुजरात कांग्रेस पूरी तरह तैयार, भेजा गया राहुल गांधी को न्योता