अहमदाबाद: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे (Amit Shah on Gujarat Visit) पर हैं. उनके दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है. वह आज गांधीनगर (Gandhinagar) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. गुजरात दौरे के दूसरे और अंतिम दिन अमित शाह का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. वो एक अस्पताल के शिलान्यास और वरदायिनी माता मंदिर के नवनिर्मित स्वर्ण गर्भगृह का उद्घाटन करेंगे. अपने दौरे के पहले दिन अमित शाह ने अहमदाबाद के पौराणिक मंदिर मेलडी माताजी के मंदिर में दर्शन-पूजन किया था. आइए जानते हैं कि अमित शाह का मंगलवार के दौरे का कार्यक्रम क्या है.
अमित शाह का आज पहला कार्यक्रम कहां है
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार अमित शाह सुबह साढ़े 10 बजे कलोल के KRIC कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन 750 बेड के आधुनिक अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो दोपहर 12 बजे रूपाल के वरदायिनी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर के नवनिर्मित स्वर्ण गर्भगृह का उद्घाटन करेंगे.
वो दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर सेक्टर 15 के पास जी-4 रोड पर गांधीनगर महानगर पालिका के अंडरपास का उद्घाटन करेंगे.
शाह दोपहर साढ़े तीन बजे लेकावाड़ा स्थित गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस में विश्वविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे.इसके बाद शाम पांच बजे वो अंबोड के महाकाली मंदिर में दर्शन व पूजन और पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से मंदिर के विकास के लिए कराए गए विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे. वो शाम पौने छह बजे माणसा के समौ के प्राइमरी स्कूल में बनने वाले शहीद स्मारक और पुस्तकालय का भूमिपूजन करेंगे.माणसा के बहुचर माताजी मंदिर में शाम साढ़े सात बजे दर्शन-पूजन से अमित शाह की इस गुजरात यात्रा का समापन होगा.
पहले दिन बोला था कांग्रेस पर हमला
अमित शाह ने अपने गुजरात दौरे के पहले दिन छह कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इसमें अहमदाबाद के बावला में आयोजित किसान सम्मेलन भी शामिल था. इसको संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 12वें पर ले गई और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसे 5वें स्थान पर लाए. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी देश को ऐसी स्थिति में लाए जहां भारत की बात सुने बिना कोई बड़ा फैसला नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें