Gujarat: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात की सहकारिता को पूरे देश के लिए एक मॉडल बताते हुए कहा कि इसने समाज के सभी वर्गों के लिए विकास के अवसर प्रदान किए हैं. शाह ने रविवार को तापी जिले के बाजीपुरा में आयोजित 'सहकार थी समृद्धि'- 'सहकारिता के माध्यम से समृद्धि' कार्यक्रम को संबोधित किया.


सहकारिता मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में शाह का पहला बड़ा समारोह


इस कार्यक्रम में भारी भीड़ इकठ्ठा हुई, जिसकी योजना सहकारी नेताओं ने भाजपा के राजनीतिक दबाव के साथ बनाई थी क्योंकि सहकारिता मंत्री बनने के बाद इस क्षेत्र में शाह का यह पहला बड़ा समारोह था. अमित शाह ने कहा  "गुजरात की सहकारी प्रणाली देश के लिए एक आदर्श है, चीनी मिलें देश में सबसे अच्छी हैं. इस क्षेत्र ने देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को समान विकास के अवसर प्रदान करने में एक अमूल्य योगदान दिया है.


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल


13 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपये जमा कर रही


शाह ने कहा कि दक्षिण गुजरात सहकारी गतिविधियों का केंद्र है. 275 लीटर दूध की क्षमता से शुरू हुआ सुमूल डेयरी का सफर अब 1,200 दूध संग्रह मंडली के 2.5 लाख सदस्यों तक पहुंच गया है. शाह ने कहा कि उन्हें रोजाना सात करोड़ रुपये का भुगतान मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने चीनी सहकारी समितियों पर आयकर का 40 साल पुराना मामला ढाई मिनट में सुलझाया. सरकार 13 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपये जमा कर रही है.


PM Modi in Gujarat: पंचायती राज संस्थाओं की रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- 'ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है