Gujarat News: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को गुजरात के अमरेली जिले (Amreli) में एक सहकारिता सम्मेलन में भाग लेंगे और सोमनाथ शहर में भगवान हनुमान की 16 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गुजरात इकाई द्वारा साझा किए कार्यक्रम के अनुसार, शाह अपने गृह राज्य में अमरेली जिले के सहकारी संगठनों के एक सम्मेलन में शामिल होंगे. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा
इसके बाद वह गिर सोमनाथ जिले में जाएंगे, जहां वह सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. शाह सोमनाथ शहर में भगवान हनुमान की 16 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण भी करेंगे और शहर में अरब सागर के तट के समीप 'मारुती हाट' नामक 262 दुकानों का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव भी होना है. इसको देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह लगातार गुजरात दौरा कर रहे हैं.
चार सितंबर को गुजरात आए थे गृह मंत्री
दरअसल, चार सितंबर को भी गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर आए थे. इस दौरान गृह मंत्री अहमदाबाद में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अहमदाबाद नगर निगम के स्मार्ट स्कूलों के उद्घाटन भी किया था. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट का उद्घाटन किया था. इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी शामिल हुए थे. इसके अलावा गृह मंत्री ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दावा किया कि कुछ लोग सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने की कोशिश कर रहे हैं.