Anand Garba Dance Video: गुजरात में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर तमाम लोगों में गजब का उत्साह है. गुजरात का गरबा वैसे तो पूरे देश में प्रसिद्ध है. गुजरात के आणंद में एक वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि आणंद जिले में कैसे एक 21 वर्षीय व्यक्ति अचानक गरबा खेलते-खेलते नीचे गिर पड़ता है. पिछले कुछ दिनों से ही सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जो पहले तो सामान्य दिख रहा था लेकिन अचानक गरबा मैदान में गिर पड़ा.


दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार युवक आणंद के तारापुर तालुका का रहने वाला था. मृतक युवक का नाम वीरेंद्र सिंह रमेशभाई राजपूत बताया गया है. ये शख्स शुक्रवार की रात तारापुर की शिवशक्ति सोसायटी में गरबा खेल रहा था. टीओआई की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरेंद्र सिंह रमेशभाई पहले तो गरबा देख रहे थे. इसके बाद उनके दोस्तों ने उसे गरबा खेलने के लिए आग्रह किया. दोस्तों के आग्रह करने पर वो गरबा खेलने के लिए उनके साथ आ गए. इस बीच वीरेंद्र सिंह रमेशभाई अचानक बेहोश हो गए. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.






Vadodara Accident: मृतक के परिजनों और घायलों के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया मुआवजे का एलान


परिवार में छाया मातम
हंसते खेलते माहौल में वीरेंद्र की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है. वीरेंद्र के पिता मोरज गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं और वो दो भाइयों में छोटा था. सेहत में फिट होने के बाद भी वीरेंद्र को अचानक से दिल का दौरा पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है. वीडियो में दिखाई देता है कि गरबा खेलते हुए वीरेंद्र कुछ असहज महसूस तो करता है लेकिन वो रुकता नहीं है. आखिर में उसकी सांसें रुक जाती हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election: चुनाव से पहले कांग्रेस ने शंकरसिंह वाघेला को दिया वापसी का ऑफर, कहा- 'हमेशा स्वागत है'