Gujarat Crimes: गुजरात के अरावली जिले में एक थाने के अंदर मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में कुछ पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी जांच के आदेश दिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने कहा, ‘‘19 अगस्त को कथित रूप से मोटरसाइकिल की चोरी करने को लेकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया था. उसे भीड़ संथबा थाने लाई थी. ज्यादातर लोग लौट गये थे, लेकिन छह लोग यह कहते हुए रुक गये कि वे उस व्यक्ति को जानते हैं और उसे पानी देना चाहते हैं.’’


मामले का वीडियो आया सामने
खरात ने बताया कि उन छह लोगों में से एक द्वारा बनाये गये वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति उसे पानी दे रहा है और फिर वह उसके कान ऐंठता है और थप्पड़ मारता है. उनके अनुसार, इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी कानून और गुजरात पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार चार लोगों को जानबूझकर चोट पहुंचाने, अवैध रूप से एक जगह एकत्रित होने और अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है और उन्हें संबंधित व्यक्ति पर हमला करने, थाने के निषिद्ध क्षेत्र में वीडियो बनाने तथा गलतफहमी पैदा करने के लिए क्लिप का प्रसार करने को लेकर आरोपित किया गया है.


Praja Shakti Democratic Party: गुजरात के पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला ने बनाई अपनी नई पार्टी, जनता से किए कई वादे


पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश
खरात ने कहा कि चोरी के आरोपी व्यक्ति को उस थाने के हवाले कर दिया गया है, जहां मोटरसाइकिल की चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के विरुद्ध जांच का आदेश दिया गया है तथा रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक महेंद्रसिंह बारैया बीजेपी में होंगे शामिल