Watch: गुजरात के अरावली में पटाखा कंपनी में लगी भीषण आग, आसमान में धुंए का गुबार
Gujarat Fire घटना स्थल पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां तेजी से आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.
Fire Breaks out At a Firecracker Company: गुजरात के अरावली जिले में गुरुवार को एक पटाखा कंपनी में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग की वजह से पूरे आसमान में धुएं का गुबार छा गया. घटना स्थल पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.
अरावली के अग्निशमन अधिकारी दिग्विजय सिंह गढ़वी ने बताया कि हमें जैसे ही घटना की कॉल आई हम तुरंत यहां पहुंचे. अभी हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घायल लोगों की अभी जानकारी नहीं है.
सोमवार को बोटाद रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन में लग गई थी आग
इससे पहले गुजरात के बोटाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार (17 अप्रैल) को एक लोकल ट्रेन में आग लग गई थी. यह ट्रेन अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाली थी. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि घटना के दौरान ट्रेन खाली थी. बोटाड नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी राजू धधल ने बताया कि ट्रेन में आग सोमवार शाम करीब 3 बजकर 45 मिनट पर लगी थी और बहुत जल्द यह ट्रेन के तीनों कोचों में फैल गई. हालांकि आग पर 4 बजकर 25 मिनट पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में रेलवे का काफी नुकसान हुआ. 'पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
मैसूरू में एक पटाखा गोदाम में लगी थी भीषण आग
देश में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. एक दिन पहले कर्नाटक के मैसूरु में हेब्बालु औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर पटाखों के एक गोदाम में आग लग गई थी. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इसके अलावा मंगलवा को रात करीब साढ़े आठ बजे महाराष्ट्र के ठाणे में एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी. पहले यह आग ओरियन बिजनेस पार्क की इमारत में लगी और इसके बाद इसने सिने वंडर मॉल को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत नहीं हुआ. ठाणे के डीजीपी अमर सिंह जाधव ने कहा कि आग लगने के तुरंत बाद ऑफिस में काम कर रहे सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सिने वंडर मॉल के बगल में स्थित ग्राउंड प्लस फाइव स्टोरी बिल्डिंग में 60 से अधिक दुकानें व ऑफिस हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Riots: नरोदा गाम दंगे में स्पेशल कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, 11 लोगों की गई थी जान