Arjun Modhwadia: अर्जुन मोढवाडिया कांग्रेस छोड़ने के बाद BJP में होंगे शामिल? खुद दिया जवाब
Arjun Modhwadia Resigns: गुजरात कांग्रेस के विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे की चिट्ठी में उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस द्वारा दूरी बनाए जाने के मुद्दे को उठाया.
Gujarat News: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात (Gujarat) में विपक्षी पार्टियों के विधायकों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है. अब कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मोढवाडिया ने गुजरात की पोरंबरदर सीट से विधानसभा का चुनाव जीता था. वो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "अभी कही नहीं जा रहा हूं. फिलहाल मैंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है."
मेरी किसी से कोई शिकायत नहीं है- मोढवाडिया
इस्तीफे के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, '' जिस तरह से कांग्रेस पार्टी जनता से दूर हो गई है. मैंने उसको सही करने की कोशिश की लेकिन मैं उसमें सफल नहीं हो पाया. मेरी किसी से कोई नाराज़गी नहीं है. मेरी किसी से कोई शिकायत नहीं है. मैंने कभी किसी के ऊपर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया है. कुछ मुद्दे मैंने रखे है, अगर उन पर काम होगा तो अच्छा रहेगा वरना परिणाम सबके सामने है. मुझे किसी ने डराया धमकाया नहीं है. मैंने कभी किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है.''
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोले?
मोढवाडिया ने हालांकि बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि ''अभी कही नहीं जा रहा हूं. फिलहाल मैंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. हम भी चाहते थे की राम मंदिर बने लेकिन कांग्रेस ने उसका भी निमंत्रण ठुकरा दिया था.''
मोढवाडिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी और कांग्रेस के साथ अपने चार दशक पुराना संबंध तोड़ दिया. मोढवाडिया ने चिट्ठी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कांग्रेस के दूर रहने का जिक्र किया और कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मोढवाडिया ने लिखा, ''प्रभु राम केवल हिंदुओं के लिए पूजनीय नहीं है बल्कि वह भारत की आस्था हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योते को ठुकराने से भारत के लोगों की भावना आहत हुई है.''
ये भी पढ़ें- Vadodara Accident News: वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत