Gujarat Assembly Electon 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान सोमवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के मेहसाणा जिले के उंझा कस्बे और दीसा कस्बे में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने यह जानकारी दी. आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और मान रविवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. निर्वाचन आयोग ने अब तक बीजेपी शासित राज्य के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है.
केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर किया कटाक्ष
रविवार को भावनगर शहर में एक रैली के दौरान, केजरीवाल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात ‘‘डबल इंजन वाली सरकार’’ नहीं बल्कि ‘‘नए इंजन’’ की सरकार चाहता है. उन्होंने कहा कि अगर आप गुजरात में सत्ता में आती है तो वह पिछले 27 वर्षों में बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विभिन्न समुदायों, समूहों और सरकारी कर्मचारियों के लोगों के खिलाफ दर्ज सभी ‘‘झूठे मामलों’’ को प्राथमिकता के आधार पर वापस ले लेगी. केजरीवाल ने हाल के दिनों में कई बार गुजरात का दौरा किया है और उन्होंने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य के लोगों के कल्याण के लिए कई वादे किए हैं.
इस साल के अंत तक चुनाव की उम्मीद
बता दें, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है, चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले से गुजरात में आम आदमी पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. आम आदमी के बड़े नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: