Gujarat News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर होंगे जहां वे संयुक्त रूप से चार मीटिंग्स में जनता को संबोधित करेंगे. शनिवार को केजरीवाल और मान कच्छ जिले के गांधीधाम और जूनागढ़ जिले के जोशीपुरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 'आप' के गुजरात महासचिव मनोज सोरथिया ने बताया कि दौरे के दूसरे दिन दो अक्टूबर को वे सुरेंद्रनगर शहर और खेड़ब्रह्मा शहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


AAP ने झोंकी पूरी ताकत


पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सदस्य और गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा भी इन दो दिनों के दौरान गुजरात में रहेंगे. सोरथिया ने कहा कि, "सिसोदिया और चड्ढा कुछ महत्वपूर्ण बैठकों और रैलियों के लिए भी अहमदाबाद आ रहे हैं. केजरीवाल अपने दौरे के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे." भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इस विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आप के बड़े-बड़े नेता गुजरात दौरे पर जा रहे है.


PM Modi Gujarat Visit: 'आने वाले सालों में ट्विन सिटी, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी हब होगा गुजरात': पीएम मोदी


सूरत में राघव चड्ढा निकालेंगे पदयात्रा


राघव चड्ढा आज 1 अक्टूबर से अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कार्यकर्ताओं के साथ अहम रणनीतिक बैठक करेंगे. इसके साथ ही वह अहम मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राघव चड्ढा गांधी 2 अक्टूबर को जयंती के अवसर पर दांडी स्मारक स्थल पर पहुंचेंगे. इसके साथ ही वह सूरत में पदयात्रा निकालेंगे और सूरत में डायमंड व्यापारियों और फैक्ट्री वर्करों के साथ बात करेंगे.


राज्य के लोग केजरीवाल को जनादेश देना चाहते हैं- सिसोदिया


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि आप के नेताओं को गिरफ्तार करवा कर बीजेपी गुजरात में अपनी हार से बचना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोग इस बार केजरीवाल को जनादेश देना चाहते हैं. राज्यसभा सदस्य चड्ढा को इस साल की शुरुआत में पंजाब के विधानसभा चुनावों में आप की जीत में अहम भूमिका निभाने का श्रेय दिया जाता है.


'हम तो मोदी साहब के आशिक हैं', केजरीवाल को डिनर पर बुलाने वाला ऑटो चालक BJP की रैली में पहुंचा