Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात दौरे पर आये हुए हैं. सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे. दोनों ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे. गुजरात के उंझा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने गुजरात में भ्रष्टाचारियों पर जमकर बरसे.
उंझा में क्या बोले सीएम केजरीवाल?
गुजरात में सीएम केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पूरे गुजरात में जबरदस्त आंधी चल रही है, बदलाव की आंधी चल रही है. मीडिया वाले भी जब गुजरात में लोगों से पूछते हैं कि क्या चल रहा है तो उन्हें जवाब मिलता है बदलाव'. भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, गुजरात में बहुत भ्रष्टाचार है. 27 सालों में इन्होंने कोई काम नहीं किया. ये सारा पैसा खा गए... इनके पेट में हाथ डालकर एक-एक पैसा बाहर निकालेंगे. छोड़ेंगे नहीं इनको.'
सीएम केजरीवाल ने आशा वर्कर्स से किया वादा
सीएम केजरीवाल ने गुजरात में आशा कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि, 'आशा बहनें बहुत ताकतवर हैं, एक-एक बहन 1000-1500 घरों की जिम्मेदारी लेती हैं. गुजरात में अगर सभी आशा वर्कर्स इकट्ठी हो जाएं और एक-एक घर में जाकर पार्टी के लिए प्रचार करें तो सरकार पलट जाएगी, और अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो आशा वर्क्स की सभी मांगे एक महीने में पूरी कर दी जाएंगी.' 'मैं आपको 30,000 करोड़ का पैकेज तो नहीं दे सकता लेकिन हर महीने आपके परिवार को 30,000 रुपये का फायदा करवा दूंगा.'
सिसोदिया को लेकर क्या बोले सीएम?
गुजरात में मनीष सिसोदिया को लेकर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. 'सीएम केजरीवाल ने कहा कि, 'गुजरात आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि गुजरात के गांव-गांव में स्कूल बनायेंगे. इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया.' सम्मान राशि को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने गुजरात में बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली और पंजाब में रहने वाले कोई सैनिक बॉर्डर पर शहीद हो जाता है तो AAP सरकार उनके परिवार को एक करोड़ का सम्मान राशि देती है. गुजरात में भी देंगे. पिछले पांच साल में जितने गुजरात से सैनिक शहीद हुए, सबके घर जाकर मैं खुद एक करोड़ की सम्मान राशि दूंगा.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हमारी पार्टी कट्टर ईमानदार है. कोई भी भ्रष्टाचार करेगा तो उसको जेल भेजेंगे. अभी पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने एक मंत्री को जेल भेजा है. सीएम केजरीवाल ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो उन्हें देखकर गुजरात में मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. उन्होंने कहा- 'मुझे देखकर 10-15 लड़के ‘मोदी-मोदी’ चिल्ला रहे थे. लेकिन नौकरी तो केजरीवाल देगा. फ्री बिजली, बच्चों के लिए स्कूल का इंतजाम केजरीवाल ही करेगा.'
सीएम केजरीवाल ने मांगे वोट
सीएम केजरीवाल ने गुजरात में लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. 'उन्होंने कहा, एक मौका मांगने आया हूं. एक मौका दे दो अगर काम ना करूं तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा. आप दिल्ली के दोस्तों को फोन करके पूछ लेना कि केजरीवाल कैसा काम कर रहा है. मेरा चैलेंज है अगर कोई कह दे कि हम खुश नहीं है तो वोट मत देना.'
ये भी पढ़ें: