Arvind Kejriwal in Gujarat: आम आदमी पार्टी के संयोजक के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अहमदाबाद में रोड शो किया. अरविंद केजरीवाल के रोड शो की शुरुआत निकोल से हुई. इस बारे में आम आदमी पार्टी ने लिखा, ''गुजरात में बदलाव का झटका''. इस बीच गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघनी ने केजरीवाल पर तंज कसा है.


'गुजरात में पर्यटक आते हैं और चले जाते हैं'


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं और उन्होंने अहमदाबाद में रोड शो किया, वहीं आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के रोड शो में पूरे गुजरात से आप कार्यकर्ता उमड़ पड़े हैं.


Gujarat HC: गुजरात HC ने अमेरिका में पिता को 2 महीने के लिए बच्चे की कस्टडी दी, जानिए- क्या है मामला?


ऐसे में अब गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कि गुजरात हर मेहमान का स्वागत करता है. यह तय है कि गुजरात की जनता भारतीय जनता पार्टी को पसंद करेगी. गुजरात में पर्यटक आते हैं और चले जाते हैं. एक बड़े शहर का मेयर था जो गुजरात आया था.


'जीतू वाघानी निचले स्तर की राजनीति कर रहे'


जीतू वाघानी  के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता इसुदान गढ़वी ने कहा जीतू वाघानी निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं. मनुष्य को अपनी गरिमा और दूसरों की गरिमा को भी बनाए रखना चाहिए. किसी को नीचा दिखाना गुजरात की संस्कृति नहीं है. यह न केवल अरविंद केजरीवाल का अपमान है बल्कि गुजरात के लोगों का भी अपमान है.


Gujarat News: कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्वीट कर बोले- 'गुजरात का कहना है कि कोरोना से 10,094 मौतें हुई लेकिन 68,370 दावों को मंज़ूरी दी गई'