Gujarat: बीजेपी के 10 पार्षद AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल बोले- 'उन्हें भी पता है कि...'
Gujarat News: गुजरात बीजेपी के कई नेताओं ने पाला बदलते हुए आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है जिससे अरविंद केजरीवाल काफी गदगद हैं. अपनी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की.

Gujarat Politics: गुजरात बीजेपी को झटका देते हुए कई नेताओं ने आज आप ज्वाइन कर ली. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में इतनी बड़ी संख्या में BJP नेताओं का आम आदमी पार्टी जॉइन करना ये दिखाता है कि अब खुद बीजेपी के लोगों को भी अपनी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं रही.''
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवालल ने कहा, ''वे भी मानते हैं कि जनता का भला सिर्फ़ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुए सभी नए साथियों का मैं स्वागत करता हूं. मिलकर जनता के लिए काम करेंगे.''
बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में इतनी बड़ी संख्या में BJP नेताओं का आम आदमी पार्टी जॉइन करना ये दिखाता है कि अब खुद बीजेपी के लोगों को भी अपनी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं रही। वे भी मानते हैं कि जनता का भला सिर्फ़ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2025
आम आदमी पार्टी परिवार में… https://t.co/zb7e8gJKM7
गौरव इटालिया की मौजूदगी में इन नेताओं ने ज्वाइन की आप
आप नेता गौरव इटालिया ने ट्वीट किया कि गुजरात में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है. बीजेपी के बड़े पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. उनकी ज्वाइनिंग के वक्त गोपाल इटालिया मौजूद थे. करजान नगर पालिका से बीजेपी के पदाधिकारी मनोज सोराठिया और राम धादुक ने आप ज्वाइन कर ली.
बीजेपी के 10 पार्षद भी आप में शामिल
गोपाल इटालिया ने बताया कि करजान नगर पालिका से अध्यक्ष मीनाबेन चावड़ा, वाइस प्रेसिडेंट भारत सिंह अतोदारिया, स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन वनराजसिंह राओलजी, स्टैंडिंग कमिटी के पूर्व चेयरमैन और पार्षद मोहम्मद सांढा, विपक्ष के नेता दिग्विजय सिंह अतोडारिया, सोशल जस्टिस कमिटी के चेयरमैन प्रकाशभाई परमार, करजान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मानूुभाई वसावा, बीजेपी के 10 मौजूदा पार्षद और 2000 से अधिक वॉलिंटियर और पदाधिकारियों ने आप ज्वाइन कर ली.
ये भी पढे़ें- पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी का इंतकाल, गुजरात दंगों में खोया था पति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

