Gujarat Assembly Election: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए दावा किया है कि, जल्द ही बीजेपी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को हटा सकती है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "गुजरात में भाजपा बुरी तरह से आम आदमी पार्टी से घबरायी हुई है. सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही गुजरात के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष C R पाटिल को हटाया जा रहा है. क्या भाजपा इतनी ज़्यादा डरी हुई है?"


गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात में पूरी तरह से सक्रीय हो गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप के राष्ट्रीय संयोजक भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं. खबर है कि आज सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया युवाओं को संबोधित करेंगे. वे कई मुद्दों को लेकर आज लोगों के बीच जायेंगे और उनसे बात करेंगे.


Gujarat Politics: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बारैया ने थामा बीजेपी का दामन


आज युवाओं से बातचीत करेंगे केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को गुजरात के भावनगर शहर के युवाओं के साथ, राज्य के दौरे के दूसरे दिन शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर बातचीत करेंगे. गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों नेताओं ने हिम्मतनगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मतदाताओं से बातचीत की. पार्टी की गुजरात इकाई के एक अधिकारी ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और सिसोदिया, जो दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं, मंगलवार को भावनगर में गुजरात के युवाओं के साथ शिक्षा और रोजगार पर एक ‘टाउन हॉल’ बैठक करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal in Gujarat: आज इन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे CM केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, युवाओं से करेंगे बातचीत